कपूरथला में बाढ़ प्रभावित सुल्तानपुर लोधी पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, केंद्र से मदद का दिया आश्वासन
केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित मंड इलाके का दौरा किया और राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात की। उन्होंने गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेका और पंजाब के लोगों के लिए सुख-शांति की अरदास की। मंत्री मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1600 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत राशि जारी की है।

अरविंद पाठक, सुल्तानपुर लोधी। केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा( मनिस्टर ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे) ने शनिवार को सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित मंड इलाके का दौरा किया। इससे पहले उन्होंने राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से भी मुलाकात की और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हालातों की जानकारी ली।
इसके बाद उन्होंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेका। जहां उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज मैं गुरुद्वारा साहिब में पंजाब के सभी लोगों के लिए सुखशांति, समृद्धि और खुशहाली की अरदास करने आया हूं और मैं बाबा जी से अरदास करता हूं कि पंजाब के लोगों को हिम्मत और अधिक शक्ति दें और अपनी कृपा बनाए रखें ताकि हमें दोबारा ऐसे हालात न देखने पड़ें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पंजाब का दौरा करने के बाद स्थानीय लोगों से मिले और उन लोगों से उन्होंने बात की। उन्होंने किसानों की चिंताओं को समझा और उसके बाद उन्होंने तुरंत 1600 करोड़ रुपये की इंटरिम राहत राशि रिलीज की। हालांकि आने से पहले उन्होंने राज्य सरकार को आपदा राहत कोष के तौर पर 12 हजार करोड़ रुपये दिए थे।
उन्होंने यह भी कहा कि सेना, राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां वास्तविक नुकसान का आकलन करके केंद्र को सूचित करेंगी और केंद्र नुकसान के वास्तविक आकलन के अनुसार अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराएगा।
सरकार का सिस्टम है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को ही देगी और राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने राज्य और वहाँ के लोगों की पीड़ा के लिए चिंतित है। उन्होंने कहा कि केंद्र हमेशा यह अपेक्षा करता है कि जिस काम के लिए पैसा आया है वह राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव बिना किसी पक्षपात के नुकसान झेलने वाले लोगों तक पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।