कामर्स में हरलीन, मेडिकल में हरशित और नान मेडिकल में मनन व गुरजीवन जिले में प्रथम
सीबीएसई की ओर से घोषित बारहवीं कक्षा के परिणामों में कमला नेहरू स्कूल का प्रदर्शन बेहतर रहा।
जागरण संवाददाता, कपूरथला : सीबीएसई की ओर से घोषित बारहवीं कक्षा के परिणामों में कमला नेहरू पब्लिक स्कूल फगवाड़ा की हरलीन कौर ने कामर्स स्ट्रीम में 99. 2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। उधर, नान मेडिकल स्ट्रीम में एमजीएन स्कूल कपूरथला के हरशित तारा ने 97.4 प्रतिशत अंक लेकर जिले में टाप किया है जबकि नान मेडीकल स्ट्रीम में आनंद पब्लिक स्कूल कपूरथला के विद्यार्थी मनन कुमार व गुरजीतन कौर ने 97-97 प्रतिशत हासिल कर संयुक्त तौर पर जिले में पहला स्थान हासिल किया है।
उधर, एसआरजी कामर्स क्लासेज के गोल्ड मेडीलिस्ट गगनदीप नैय्यर के विद्यार्थी अदित्या एवं अरमान सिंह ने कामर्स की अकाउटेंसी स्ट्रीम में 99-99 प्रतिशत तथा अकाउंटस में हितेश व नवरोज ने 95 प्रतिशत एवं घुम्मण ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है। कामर्स स्ट्रीम में कमला नेहरू पब्लिक स्कूल फगवाड़ा की हरलीन कौर ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया तथा इसी स्कूल की दीक्षिता ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एमजीएन पब्लिक स्कूल कपूरथला की शिवागी- 97.4 प्रतिशत अंक लेकर जिले में तीसरे स्थान पर रही है। नान मेडिकल में एमजीएन पब्लिक स्कूल कपूरथला के हरशित तारा ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर बाजी मारी है जबकि एमजीएन पब्लिक स्कूल कपूरथला के राघव शर्मा ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बाहरवीं नान मेडिकल में आनंद पब्लिक स्कूल कपूरथला के विद्यार्थी मनन कुमार और गुरजीवन कौर दोनों ने 97-97 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है।
आनंद पब्लिक स्कूल के प्रिसिपल डा. अरविदर सिंह सेखों ने बताया कि स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा और बच्चों की मेहनत रंग लाई है। बारहवीं कक्षा के कामर्स में कशिश ने 97.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। बारहवीं मेडिकल के चेलसिया वोहरा ने 97 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। बारहवीं कामर्स की मुस्कान गुप्ता ने 96.4 प्रतिशत अंक लिए, बारहवीं नान मेडिकल की छात्रा रूपिका अग्रवाल ने 95 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। बाहरवीं नान मेडिकल की रमणीक कौर सिद्धू ने 95 प्रतिशत अंक लेकर सफलता हासिल की। बारहवीं कामर्स की गुरसिमरन कौर ने 95 प्रतिशत अंक लेकर परचम लहराया। बारहवीं कामर्स की अरमानदीप कौर ने 94 प्रतिशत अंक लेकर सफलता हासिल की है। प्रिसिपल सेखों ने बताया कि बारहवीं नान मेडिकल के टेकप्रीत सूद ने 94 प्रतिशत अंक लेकर परचम लहराया। वहीं बारहवीं कामर्स की सुखनीत कौर ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए। बारहवीं कामर्स की वेरोणिका सुमन ने 94 प्रतिशत अंक लेकर परचम लहराया। इसी के तहत बारहवीं मेडिकल की प्रभजोत कौर ने 94 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल की शान बढ़ाई। बारहवीं नान मेडिकल के विद्यार्थी कुनाल ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, कामर्स के विद्यार्थी कार्तिक ने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल किए, वहीं इसी कक्षा के जश्न वालिया ने 93.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया।
प्रिसिपल डा. अरविदर सिंह सेखों ने बताया कि बारहवीं कामर्स के वंश ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार बारहवीं नान मेडिकल की कशिश वर्मा ने 93 प्रतिशत अंक, बारहवीं मेडिकल के सागर ने 93 प्रतिशत अंक, बाहरवीं मेडिकल के अर्शप्रीत सिंह ने 93 प्रतिशत अंक, बारहवीं कामर्स की अंशिका ने 92.4 प्रतिशत, बाहरवीं कामर्स के आशीष कोहली ने 92.4 अंक हासिल किए है।
बाहरवीं मेडिकल की विद्यार्थी जनकेश कौर ने 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किए, बाहरवीं कामर्स के अक्षित आंगरा ने 92.2 प्रतिशत, वहीं नान मेडिकल की सुखमीत कौर ने 92 प्रतिशत, मेडिकल की पवनदीप कौर ने 92 प्रतिशत अंक, कामर्स की वाणी ने 92 प्रतिशत, नान मेडिकल की निहारिका सेठी ने 91.4 प्रतिशत, नान मेडिकल के प्रथम पाठक ने 91.2 प्रतिशत अंक, कामर्स के सतनाम सिंह ने 91 प्रतिशत, कामर्स के जसमनप्रीत कौर ने 91 अंक, कामर्स के विद्यार्थी प्रिसदीप सिंह ने 91 प्रतिशत, बारहवीं के विद्यार्थी हरमनप्रीत सिंह ने 90.4 प्रतिशत अंक, बारहवीं के विद्यार्थी परमजोत कौर ने 90.4 प्रतिशत अंक, मेडिकल के हरसिमरत कौर ने 90.2 प्रतशित, आटर्स के अभयप्रीत ने 90 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान हासिल किया।
उन्होंने बताया कि कामर्स के विद्यार्थी गोदावरी कुमारी ने 90 प्रतिशत अंक, मेडिकल के विद्यार्थी सिमरन ने 90 प्रतिशत अंक, इसके अलावा हरर्षित छाबड़ा ने 89.4 प्रतिशत, आयुष पाल ने 89.2 प्रतिशत, अनुरीत कौर ने 89.2 प्रतिशत, अर्पिता तलवाड़ पारस सागर सहगल, दमनप्रीत कौर ने 89 प्रतिशत लेकर स्कूल का नाम रोशन किया।
प्रिसिपल डा. सेखों ने बताया कि विषय वाइज भी बच्चों ने स्कूल का नाम रोशन किया है। बाहरवीं कामर्स के विद्यार्थी कशिश ने अकाउंट में 100 में से 100, बिजनैस स्टडी में 100 में से 100 और पेटिग में 100 में से 100 अंक लेकर स्कूल को गौरवांनित किया। इक्नामिक्स विषय में वैरोणिका ने 100 में 98, बिजनैस स्टडी में मुस्कान गुप्ता ने 100 में 100 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। बाहरवीं नान मेडिकल की छात्रा कशिश वर्मा ने 100 में 98 मैंथस में हासिल किए। बाहरवीं नान मेडिकल के मनन ने कैमिस्ट्री में 100 में 99 अंक, बाहरवीं नान मेडिकल की विद्यार्थी चेलसिया वोहरा ने बायोलाजी में 100 में 100 अंक हासिल किए, वहीं बारहवीं के रमणीक कौर और गुरजीवन कौर ने फिजीकल एजुकेशन में 100 में 100 अंक हासिल किए। म्युजिक में अमरदीप कौर ने 100 में से 100 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।