कपूरथला पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर, यूएस मेड ग्लॉक पिस्टल और देसी कट्टा बरामद
कपूरथला पुलिस ने यूएस मेड ग्लॉक पिस्टल के साथ एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी कमलप्रीत सिंह उर्फ जस्सा से एक देसी कट्टा कारतूस और ग्लॉक पिस्टल के 18 कारतूस भी बरामद हुए हैं। जस्सा दिल्ली-पंजाब समेत कई थानों में वांछित था। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है जिससे कई खुलासे होने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, कपूरथला। यूएस मेड ग्लॉक पिस्टल लेकर वारदात की फिराक में घूम रहे एक गैंगस्टर को थाना सिटी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से देसी कट्टा, 06 कारतूस, ग्लॉक पिस्टल के 18 कारतूस और दो मैगजीन भी बरामद किए हैं।
थाना सिटी की पुलिस को आरोपी तीन केस में लंबे समय वांछित था। उसके खिलाफ दिल्ली-पंजाब समेत कई थानों में भी केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन का रिमांड हासिल कर लिया है। पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार थाना सिटी कपूरथला के एसएचओ इंस्पेक्टर अमनदीप नाहर ने एएसआई मंगल सिंह समेत पुलिस बल के साथ फत्तूढींगा रोड चुंगी पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान मुखबिर खास ने इतलाह दी कि कमलप्रीत सिंह उर्फ जस्सा निवासी दशमेश एवेन्यू सर्कुलर रोड कपूरथला ने अपना एक गैंग बनाया हुआ है।
वह गैंग के साथियों के साथ मिलकर कपूरथला शहर में अक्सर वारदात करता रहता है। जिसके खिलाफ पहले भी कई केस विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसने एक अवैध असलहा भी रखा हुआ है। यदि अभी कांजली रोड वाई पॉइंट पर रेड की जाए तो कमलप्रीत सिंह उर्फ जस्सा सिंह को गिरफ्तार किया जा सकता है। इस पर पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी करके जस्सा को घेरकर काबू कर लिया।
उसके गले में पहने हुए क्रॉस बैग की जब तलाशी ली गई तो उसमें से एक देसी कट्टा 312 बोर और 06 कारतूस और यूएस मेड ग्लाॅक पिस्टल,18 कारतूस और दो मैगजीन बरामद हुए। थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर अमनदीप नाहर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से जज साहिबान ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
एसएचओ ने बताया कि जस्सा पर दिल्ली पंजाब समेत सात थानों में केस दर्ज हैं। इनमें से केवल थाना सिटी में ही दर्ज तीन केस में वह लंबे अर्से से वांछित था। इंस्पेक्टर नाहर ने कहा कि अवैध असलहा रखने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।