फौज में भर्ती होने के लिए फ्री प्रशिक्षण और कोचिग क्लासें शुरू
साल 2022 में जालंधर एआरओ की भर्ती शुरू होने जा रही है। इस भर्ती रैली के लिए पंजाब के युवकों का प्रशिक्षण और रोजगार केंद्र (सी-प्वाइंट) कैंप थेह कांजला ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, कपूरथला : साल 2022 में जालंधर एआरओ की भर्ती शुरू होने जा रही है। इस भर्ती रैली के लिए पंजाब के युवकों का प्रशिक्षण और रोजगार केंद्र (सी-प्वाइंट) कैंप थेह कांजला कपूरथला नजदीक माडर्न जेल कपूरथला में रजिस्ट्रेशन शुरू है। इस संबंधी जानकारी देते हुए नीलम महे जिला रोजगार जनरेशन स्किल डेवलपमेंट और प्रशिक्षण अधिकारी कपूरथला ने बताया कि रजिस्टर्ड युवकों का प्रशिक्षण 20 दिसंबर से शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि ट्रेनिग लेने के लिए युवकों के लिए अपने सभी असली सर्टिफिकेट साथ लेकर आने जरूरी हैं। युवक कम से कम 10वीं 45 अंकों के साथ से पास हो, आयु साढ़े 17 साल से 21 साल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवकों से किसी किस्म की फीस नहीं ली जाएगी। प्रशिक्षण कैंप में फौज की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी माहिर अध्यापकों की तरफ से करवाई जाती है और फिजिकल प्रशिक्षण की तैयारी सुबह-शाम करवाई जाती है। प्रशिक्षण के दौरान युवकों को खाना और रिहायश मुफ्त दी जाएगी।
इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो कपूरथला के हेल्पलाइन नंबर 98882-19247 या सी-प्वाइंट कैंप थेह कांजला कपूरथला के मोबाइल नंबर 98777-12697, 78891-75575 पर संपर्क किया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।