Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फगवाड़ा में इनोवा और ट्रैक्टर-ट्राली की जोरदार टक्कर, कार के उड़े परखच्चे; 4 लोग की हालत गंभीर

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 05:45 AM (IST)

    फगवाड़ा के रावलपिंडी में होशियारपुर रोड पर देर रात एक इनोवा कार और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें आगे रेफर कर दिया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    इनोवा और ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर, चार गंभीर घायल।

    संवाद सूत्र, फगवाड़ा। होशियापुर रोड पर गांव रावलपिंडी में बीती देर रात दो बजे इनोवा कार और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में भर्ती अमनदीप निवासी गांव पलकोटा जिला जालंधर ने बताया कि रात करीब 2:00 बजे पराली की ट्राली लेकर जा रहा था। इसी दौरान रावलपिंडी में सामने से आ रही एक इनोवा कार ने उसके ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए और इनोवा कार के भी परखच्चे उड़ गए।

    अमनदीप के सिर पर गंभीर चोट आई है, जबकि कार में सवार तीन युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। थाना रावलपिंडी के एसएचओ मेजर सिंह ने बताया कि रात करीब 2:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि रावलपिंडी बस अड्डे के निकट हादसा हुआ है।

    जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि इनोवा और ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हुई है। इनोवा कार सवार तीन युवकों सहित ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उनको एंबुलेंस के माध्यम से फगवाड़ा के सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां से गंभीर घायलों को बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया।