Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना से महिला सहित चार की मौत, 129 में संक्रमण की पुष्टि

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 01 May 2021 07:38 PM (IST)

    जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है।

    Hero Image
    कोरोना से महिला सहित चार की मौत, 129 में संक्रमण की पुष्टि

    संवाद सहयोगी, कपूरथला : कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। जिले में शनिवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 45 वर्षीय व्यक्ति निवासी कपूरथला, 77 वर्षीय व्यक्ति निवासी गांव फत्तोवाल, 65 वर्षीय महिला निवासी गांव मुंडी तथा 60 वर्षीय व्यक्ति निवासी फगवाड़ा शामिल है। जिले में कोरोना से मरने की संख्या 337 तक पहुंच गई है। शनिवार को जिले में कोरोना के 129 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या 12478 तक पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि इस समय जिले में कोरोना के 1022 एक्टिव केस हैं। कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या 11120 तक पहुंच गई है। शनिवार को भी 156 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शनिवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज से 1234 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिनमें 1102 नेगेटिव एवं 61 पाजिटिव मिले हैं। 71 सैंपलों की रिपोर्ट अभी पेंडिग है। एंटीजन पर किए गए टेस्ट में 46, ट्रूनेट पर किए गए टेस्ट में एक तथा प्राइवेट लैब में किए गए टेस्ट में 21 सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

    जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना टेस्ट के लिए जिले में 1775 लोगों के सैंपल लिए। कपूरथला से 488, फगवाड़ा से 153, भुलत्थ से 74, सुल्तानपुर लोधी से 91, बेगोवाल से 123, ढिलवां से 174, काला संघिया से 153, फत्तूढींगा से 146, पांछटा से 253 व टिब्बा से 120 लोगों के सैंपल लिए गए। सैंपल की रिपोर्ट रविवार शाम को आने की संभावना है।

    सेहत विभाग के अधिकारी लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों का पालन करने की अपील कर रहे हैं लेकिन लोग अभी भी लापरवाह बने हुए हैं। सार्वजनिक स्थलों पर ना तो मास्क पहनना जरुरी समझा जा रहा है और ना ही शरीरिक दूरी का पालन हो रहा है। बाजारों, बसों व धार्मिक स्थानों पर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।