सतलुज का कहर से फिरोजपुर-जालंधर रेल मार्ग ठप, ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी
सतलुज नदी में जलस्तर बढ़ने से फिरोजपुर-जालंधर रेलवे डिवीजन रूट पर बाढ़ का पानी आ गया है। गिद्दड़पिंडी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पुल से पानी लगने के कारण फिरोजपुर उत्तर रेलवे डिवीजन ने ट्रेनों का मार्ग बंद कर दिया है और कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। जालंधर-सुल्तानपुर लोधी रेलवे मार्ग पर पानी घुसने के कारण हुसैनपुर-कपूरथला रेलवे मार्ग को भी बंद कर दिया गया है।

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी। नदी सतलुज में जलस्तर बढ़ने के कारण फिरोजपुर-जालंधर रेलवे डिवीजन रुट और गिद्दड़पिंडी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पुल से बाढ़ का पानी लगने के चलते फिरोजपुर उत्तर रेलवे डिवीजन ने कल से गत दिन ट्रेनों का मार्ग बंद कर दिया है।
कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। आज सुबह जालंधर-सुल्तानपुर लोधी रेलवे मार्ग और रेल कोच फैक्ट्री के पास बरिंदपुर गाँव के पास सड़क पर एक बड़ा पाड़ पड़ने के कारण रेलवे लाइन पर पानी घुस गया।
इसलिए उत्तर रेलवे डिवीजन ने अब हुसैनपुर-कपूरथला रेलवे मार्ग को बंद कर दिया है। किसी भी अप्रिय घटना से पहले, फिरोजपुर रेल डिविजन ने सभी यात्री ट्रेनें 74931, 74934, 74935, 74936, 74937, 74940 जो फिरोजपुर से जालंधर और जालंधर से फिरोजपुर जाती थीं रद्द कर दी हैं।
13307, 13308 फिरोजपुर धन्यवाद मेल एक्सप्रेस को फिरोजपुर से मोगा, लुधियाना की ओर डायवर्ट कर दिया है।
इसके अलावा, 22479, 22480 सरबत दा भला ट्रेन जो दिल्ली से जालंधर, सुल्तानपुर होते हुए लोहियां खास जाती थी, को भी फिरोजपुर से नकोदर, लोहियां होते हुए डायवर्ट कर दिया गया है।
रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार ट्रेनों के शुरू होने की घोषणा पानी की स्थिति की जाँच के बाद ही की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।