99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर हरलीन जिले में प्रथम
केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) की ओर से शुक्रवार को घोषित बारहवीं कक्षा के परिणाम में कमला नेहरू स्कूल का शानदारर प्रदर्शन रहा।

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) की ओर से शुक्रवार को घोषित किए गए बारहवीं के परीक्षा परिणामों में फगवाड़ा के चक्क हकीम में स्थित कमला नेहरू पब्लिक स्कूल फगवाड़ा के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के 254 छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी। इसमें स्कूल की हरलीन कौर कामर्स ग्रुप में 99.2 प्रतिशत अंक लेकर जिला कपूरथला में टापर रही है। कमला नेहरू पब्लिक स्कूल की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष उद्योगपति पंकज सरदाना व प्रिसिपल पी के ढिल्लों ने बताया कि सत्र 2021-22 में बारहवीं कक्षा के 254 छात्र कक्षा बारहवीं एआइएसएससीई में शामिल हुए थे। जिसमें हरलीन कौर ने 99.2 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। वहीं दीक्षिता शर्मा ने कामर्स में 97.8 प्रतिशत, हरलीन कौर ने ह्यूमैनिटीज में 96.8 प्रतिशत, कामर्स में मनु और पीयूष खुराना ने 96.6 प्रतिशत, तनवीर कौर ने ह्यूमैनिटीज में 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। हर्षदीप कौर ने साइंस स्ट्रीम में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्होने बताया कि 254 छात्रों में से 31 छात्रों ने कुल 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
साइंस स्ट्रीम में मास्टर नकुल उप्पल 93.8 प्रतिशत के साथ दूसरे और मास्टर नमन सेतिया 93 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इसके बाद मनजोत सिंह 95.8 प्रतिशत, प्रीतिका वर्मानी 95.2 प्रतिशत और मेघना शर्मा 95 प्रतिशत से कॉमर्स में आगे रही। वोकेशनल स्ट्रीम में जसकीरत कौर ने 93.8 प्रतिशत कुल अंक प्राप्त करके दूसरा और प्रिया शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में तनवीर कौर 96.2 प्रतिशत के साथ दूसरे, सपना बांगर 92.8 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। अध्यक्ष पंकज सरदाना व स्कूल प्रिसिपल प.के ढिल्लों ने सत्र 2021-22 के उत्कृष्ट परिणामों के लिए स्टाफ और छात्रों को बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
छात्रों को दी जा रही उच्च क्वालिटी की शिक्षा : पंकज सरदाना (22पीएचजी 8)
कमला नेहरू पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष व प्रसिद्ध उद्योगपति पंकज सरदाना ने कहा कि कमला नेहरू स्कूल में सभी छात्र- छात्रों को उच्च क्वालिटी की शिक्षा उपल्बध करवाई जा रही है। स्कूल प्रबंधक कमेटी का मकसद हर बच्चे को शिक्षित बनाना है, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। पंकज सरदाना ने कहा कि स्कूल प्रबंधक कमेटी द्वारा छात्रों को शिक्षा से जुड़ी दी जा रही बेहतरीन सुविधाओं का ही परिणाम है कि स्कूल का बारहवीं का परिणाम शानदार रहा है और सभी छात्र अच्छे अंकों के साथ पास हुए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।