Updated: Sat, 02 Aug 2025 11:01 PM (IST)
फगवाड़ा में अज्ञात हमलावरों ने शिवसेना के पूर्व नेता कुलजीत बसरा के घर पर फायरिंग की। घटना पलाही गेट क्षेत्र में हुई जहाँ हमलावरों ने घर पर गोलियां चलाईं। कुलजीत बसरा ने पुलिस को बताया कि आतिश उर्फ धोडा के साथ बहस के बाद यह हमला हुआ। दो युवकों अभि सेठी और रोहित ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई।
संवाद सूत्र, फगवाड़ा। शहर के पलाही गेट क्षेत्र में देर रात्रि कुछ हमलावरों द्वारा शिव सेना के पूर्व नेता के घर पर शुक्रवार देर रात फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान दो युवकों ने घर के अंदर दाखिल होकर अपनी जान बचाई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के अनुसार कुलजीत बसरा पुत्र कुलदीप बसरा (पूर्व शिव सेना नेता) निवासी पलाही गेट ने पुलिस को बताया कि देर रात उसकी मोबाइल पर आतिश उर्फ धोडा निवासी पलाही गेट के साथ बहस हुई। उसने बताया कि चंद मिनट बाद ही धोडा व राहुल खान पुत्र अश्विनी उर्फ बादशाह पलाही गेट व तीन-चार अज्ञात व्यक्ति उसके घर के ऊपर फायरिंग करने लगे।
उसने बताया कि वह घर के पहली मंजिल पर था। उसके दो दोस्त अभि सेठी व रोहित ने घर के अंदर दाखिल होकर अपनी जान बचाई। उसने बताया कि शोर मचाने पर गोलियां चलाने वाले युवक फरार हो गए। फायरिंग की सूचना मिलने पर थाना सिटी की एसएचओ ऊषा रानी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।
एसएचओ के अनुसार फायरिंग केस मामले में आतिश उर्फ धोडा व राहुल खान पुत्र अश्विनी उर्फ बादशाह व अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज करके आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।