Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल कोच फैक्ट्री के शैल वर्कशॉप के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, अलमारियां में रखे दस्तावेज जलकर राख

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 04:36 PM (IST)

    कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री की शैल वर्कशॉप के रिकॉर्ड रूम में आग लगने से दस्तावेज जलकर राख हो गए। आरसीएफ की फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है। सीपीआरओ अनुज कुमार ने बताया कि रिकॉर्ड कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में सुरक्षित है और सिक्योरिटी टीम मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    रेल कोच फैक्ट्री के शैल वर्कशॉप के रिकॉर्ड रूम में लगी आग। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, कपूरथला। रेल कोच फैक्ट्री की शैल वर्कशॉप के रिकॉर्ड रूम में बीती रात अचानक आग लग गई। जिससे रिकॉर्ड रूम में पड़े सभी दस्तावेज तथा अलमारियां जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची आरसीएफ की फायर ब्रिगेड टीम ने एक घंटा तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, आरसीएफ की वर्कशॉप के अंदर शैलशॉप में बने रिकार्ड रूम में बीती रात अचानक आग लग गई। जिसको गश्त कर रही टीम ने देखा और जिसकी सूचना मिलने के बाद आरसीएफ की फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर एक घंटा तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर आग पर काबू पाया।

    इस आगजनी में रिकार्ड रूम में रखीं अलमारियां और उनमें रखे सभी दस्तावेज पूरी तरह से जल गए हैं। प्राथमिक जांच में अनुमान है कि यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है।

    आरसीएफ के सीपीआरओ अनुज कुमार ने बताया कि शैल शॉप के स्टॉक का सारा रिकॉर्ड कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में भी सुरक्षित है। यह दस्तावेज भी सॉफ्टवेयर के रिकॉर्ड से संबंधित हैं। फिलहाल सिक्योरिटी टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह घटना बारिश के चलते दीवारों में आई सीलन के बाद शॉर्ट सर्किट से स्पार्किंग होने से घटी है।

    comedy show banner
    comedy show banner