Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा बालक नाथ जी के भजनों से गूंज उठी फगवाड़ा नगरी

    फगवाड़ा : फगवाड़ा के कटैहरा चौक क्षेत्र के पास स्थित मंदिर में सिद्ध बाबा बालक के भजनों से गूंजा शहर

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 04 Feb 2018 08:08 PM (IST)
    बाबा बालक नाथ जी के भजनों से गूंज उठी फगवाड़ा नगरी

    संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा के कटैहरा चौक क्षेत्र के पास स्थित मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी में वार्षिक धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में फगवाड़ा सहित आसपास के शहरों से हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा बालक नाथ जी का आशीर्वाद लिया। इसकी शुरुआत शनिवार रात को बाबा बालक नाथ जी के जागरण के साथ की गई। रविवार को मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ व ध्वजारोहण कर बाबा जी की चौकी का आयोजन किया गया। मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ प्रबंधक कमेटी की ओर से मंदिर के आसपास के क्षेत्र को भव्य रूप से सजाया गया था, पूरा क्षेत्र दुधिया रोशनी से जगमगा रहा था। बाबा बालक नाथ जी के सारी रात चले जागरण में सुक्खा राम सरोआ एंड पार्टी राहों वालों ने बाबा बालक जी के सुंदर सुंदर भजन सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। फगवाड़ा की समूह नगरी बाबा बालक नाथ जी के जयघोषों से गूंजती रही। बाबा जी के भजनों बंगा चढ़ा लो कूडियों बाबे दे दरबार दीयां, आजो भक्तों नच लो अज दिन खुशियां दो है चढिय़ा, पाके घुंघरु पैरा विच नच्चां मैं पौनाहारी उड़ गया मोर बन के आजा पौणाहारियां, मेहरां से छिट््े मार दे सहित बाबा जी के अन्य भजनों पर श्रद्धालु नाचते झूमते बाबा जी की भक्ती में लीन रहे। रविवार सुबह ध्वजारोहण व हवन यज्ञ के बाद मंदिर की संकीर्तन मंडली ने बाबा जी के सुंदर सुंदर भजन सुनाए। इसके बाद विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया। धार्मिक समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पहुंची फगवाड़ा की एसडीएम ज्योति बाला मट््टू ने कहा कि मंदिर कमेटी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ की ओर से ऐसे धार्मिक समारोह का आयोजन लोगों को धर्म के साथ जोड़ा जा रहा है। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से एसडीएम ज्योति बाला मट््टू को सम्मानित भी किया गया। मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष हैप्पी ब्रोकर ने कहा कि मंदिर कमेटी समय समय पर धार्मिक समारोहों का आयोजन कर धर्म का प्रचार प्रसार कर रही है। इस अवसर पर समाज सेवक र¨वदर कुमार काला, राजेश जलोटा राजू, गोपाल चोपड़ा बब्बू, मधु भूषण कालिया, राज कुमार जलोटा, हैप्पी ब्रोकर, बलदेव क्लूचा, पारस जलोटा, राकेश कालिया, राजेश शर्मा, मनजीत ¨सह मल्होत्रा, नरेंद्र दत्त शर्मा, प्रदीप भारद्वाज, राजेश पलटा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें