Punjab News: फगवाड़ा की वाहद संधर शुगर मिल और गोल्ड जिम पर ED की रेड, अलग-अलग स्थानों पर दबिश
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कपूरथला के फगवाड़ा शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मशहूर शुगर मिल और उसके मालिकों से जुड़े गोल्ड जिम पर छापा मारा। लोग इसे आर्थिक अनियमितताओं और वित्तीय लेन-देन से जोड़कर देख रहे हैं। ईडी की इस रेड के बाद कारोबारी हलकों में डर का माहौल है।

जागरण संवाददाता, कपूरथला। जिला कपूरथला के फगवाड़ा शहर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने शहर की मशहूर शुगर मिल पर रेड की है। इसके साथ ही शुगर मिल मालिकों से जुड़े गोल्ड जिम में भी दबिश दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी अधिकारियों की टीम सुबह अचानक फगवाड़ा पहुंची और अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई से शहर में अफरा-तफरी का माहौल है।
कारण अभी स्पष्ट नहीं
फिलहाल ईडी विभाग की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि रेड किस मामले में की गई है। हालांकि कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। लोग इसे आर्थिक अनियमितताओं और वित्तीय लेन-देन से जोड़कर देख रहे हैं।
कारोबारी हलकों में डर
ईडी की इस रेड के बाद कारोबारी हलकों में डर का माहौल है। शहर में यह चर्चा जोरों पर है कि आने वाले दिनों में और भी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
आधिकारिक बयान का इंतजार
ईडी अधिकारियों की ओर से अभी तक किसी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन शहरभर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
ईडी समय-समय पर वित्तीय लेन-देन, हवाला कारोबार, मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी जैसे मामलों में रेड करती रही है। पंजाब में बीते समय में कई बड़े कारोबारियों और उद्योगपतियों के ठिकानों पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।