Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साफ पानी में पैदा होता है डेंगू का मच्छर : गुरमेज

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2022 07:49 PM (IST)

    सेहत विभाग की टीम ने फगवाड़ा में लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया।

    Hero Image
    साफ पानी में पैदा होता है डेंगू का मच्छर : गुरमेज

    संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : बदलते मौसम और वर्षा के दौरान हमारे बीच कई बीमारियां आने वाली हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों को सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करने में जुटा है। डा. कमल किशोर और सीनियर के कुशल नेतृत्व के दिशा निर्देशों के तहत चिकित्सा अधिकारी डा. कमल किशोर, स्वास्थ्य निरीक्षक गुरमेज सिंह ने लोगों को डेंगू के मच्छर से बचने के लिए जागरूक किया। डब्ल्यू और एंटी लार्वा टीम ने क्षेत्र का घर-घर जाकर सर्वे किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर गुरमेज सिंह ने लोगों से कहा कि वह अपने घरों में पानी के स्त्रोत और नालियों की सफाई करें। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता हैं और इसके लिए एक चमच्च पानी भी काफी है। लोगों को यह याद रखना चाहिए कि उनके घरों, कार्यालयों आदि में एक सप्ताह से अधिक पानी नहीं रहना चाहिए। खासकर अगर मवेशियों को पानी पिलाने के लिए झोपड़ियों पर रखे टूटे हुए बर्तनों में पानी नहीं है तो सप्ताह में एक बार बदलना चाहिए। डेंगू के मच्छर फ्रिज के पीछे बने ड्रेन ट्रे और कूलर में भी प्रजनन करते हैं। इसलिए, सप्ताह में एक बार उनका पानी बदलना चाहिए। लोगों को सतर्क रहना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। इससे बचने के लिए कोई भी बीमारी हो तो उन्होंने कहा कि सफाई करते समय यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि जो कुछ भी पानी से भरा है वह पूरी तरह से सूख जाए। अगर उसमें थोड़ा सा भी पानी रह जाए तो उसमें लार्वा जिदा रहता है जो डेंगू के मच्छर को जन्म देता है इस अवसर पर एमपीएचडब्ल्यू विश्वकमलप्रीत सिंह, गुरिदर सिंह, मनदीप सिंह ने घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के पर्चे भी बांटे।