Punjab Crime: कपूरथला में पढ़ाई करने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी पत्नी; आहत पति ने निगला जहर
कपूरथला के बेगोवाल में एक युवक ने कनाडा में बैठी पत्नी की धोखेबाजी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक की मां के अनुसार शादी का खर्च उन्होंने उठाया और पत्नी को पढ़ाई के लिए कनाडा भेजा था। वर्क परमिट मिलने के बाद पत्नी ने रिश्ता तोड़ दिया जिससे युवक ने तंग आकर जहर खा लिया। पुलिस ने पत्नी और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, बेगोवाल (कपूरथला)। एक युवक ने कनाडा बैठी पत्नी की धोखाधड़ी से परेशान होकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इस मामले में थाना बेगोवाल की पुलिस ने आरोपी पत्नी सहित सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता परमजीत कौर निवासी गांव घग्ग थाना बेगोवाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके बेटे लवजीत सिंह का विवाह 23 जनवरी 2020 को हरमनप्रीत कौर पुत्री बलदीप सिंह निवासी गांव भगवानपुर के साथ हुआ था। उस समय शादी का पूरा खर्चा हमारे परिवार की ओर से किया गया था।
शादी के बाद बहू हरमनप्रीत कौर को स्टडी के लिए विदेश कनाडा 28 लाख रुपये खर्च कर भेजा गया। जिसमें कॉलेज की फीसें व रहने का खर्चा था। कुछ रुपये उसे विदेश जाते समय नकद भी दिए गए थे, लेकिन बहू ने विदेश जाने के बाद उस समय तक बेटे से संपर्क रखा, जब तक उसे वर्क परमिट नहीं मिला था। क्योंकि उसकी पढ़ाई व रहने का सारा खर्चा हमारे द्वारा भेजा जाता था।
जब उसे वर्क परमिट मिला तो बहू ने बेटे लवजीत को फोन करके कहा कि वह उसे न तो कनाडा बुलाएगी है और न ही कोई रिश्ता रखेगी। जिसके बाद बेटा दिमागी दौर पर परेशान रहने लग पड़ा। परमजीत कौर ने यह भी बताया कि 30 अगस्त की शाम उनके बेटे लवजीत सिंह ने किसी जहरीली चीज का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
बेटे ने पत्नी हरमनप्रीत कौर, ससुर बलदीप सिंह व सास सुरजीत कौर से तंग परेशान होकर आत्महत्या की है। वहीं, बेगोवाल पुलिस ने मृतक की माता के बयान पर (पत्नी और सास ससुर) तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना बेगोवाल में तैनात जांच अधिकारी एएसआई अरविंदरजीत सिंह के अनुसार अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।