Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंप्यूटर अध्यापक मांगों को लेकर 10 जून को सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 10:58 PM (IST)

    कंप्यूटर अध्यापक यूनियन के सदस्यों ने बैठक की। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कंप्यूटर अध्यापक मांगों को लेकर 10 जून को सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे

    संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कंप्यूटर अध्यापक यूनियन पंजाब प्रधान बलजिदर सिंह फतेहपुर की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय बैठक हुई। बैठक के दौरान बलजिदर सिंह फतेहपुर ने कहा कि जुलाई 2011 को कंप्यूटर अध्यापकों को तत्कालीन सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से कंप्यूटर अध्यापकों की सेवाओं को रेगुलर कर दिया था लेकिन अभी तक कंप्यूटर अध्यापकों को कोई भी पूर्ण रुप से रेगुलर कर्मचारियों वाले लाभ नहीं दिए है। इसके अलावा कंप्यूटर अध्यापकों का बिना किसी कारण छठा वेतन आयोग कमिशन, एसीपी, आइआर व अन्य वित्तीय लाभ भी रोक दिए गए। यूनियन के महासचिव परमिदर सिंह घुमाण और हरप्रीत सिंह ने बताया कि कंप्यूटा अध्यापक अपनी मांगों को लेकर कई बार शिक्षा मंत्री और वित्त मंत्री से मिल चुके हैं लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं होता है। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर अध्यापक पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार से निराश है जिस कारण 10 जून को संगरुर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके गुरविदर सिंह, हरजीत सिंह, अनिल ऐरी, एकम ओंकार सिंह, नरदीप शर्मा, सिकंदर सिंह, अमरदीप सिंह, रमन कुमार, अमनदीप सिंह, संदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, हरमिदर सिंह, हरजिदर मुडार, गुरपिदर सिंह, जगदीश शर्मा, हनी कुमार, प्रदीप बैरी, गगनदीप सिंह, अमरजीत सिंह, राजविदर लाखा, अमनदीप सिंह, अमन ज्योति, जसविदर सिंह, कुनाल, राकेश सिंह भी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें