फगवाड़ा में रिटायर्ड फौजी के लिए खूनी खेल बनी सुबह की सैर, पड़ोसी ने लोहे की रॉड से बोला हमला
फगवाड़ा में थाना सतनामपुरा पुलिस ने रिटायर्ड फौजी के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के मामले में पड़ोसी भारत भूषण के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिंदर नाम के रिटायर्ड फौजी ने शिकायत दर्ज कराई कि जब वह सुबह सैर कर रहे थे तब भारत भूषण ने लोहे की रॉड से उन पर हमला किया जिससे वे घायल हो गए।

संवाद सहयोगी, जागरण फगवाड़ा। फगवाड़ा की थाना सतनामपुरा पुलिस ने रिटायर्ड फोजी के साथ मारपीट करने व उसे गाली-गलौज करने के मामले में पडोसी व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
महिंदर पुत्र राम लाल वासी गली नंबर 4 मुहल्ला न्यू मनसा देवी नगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आर्मी से रिटायर्ड है।उसने बताया कि 11 सितंबर को सुबह 4:15 बजे घर से बाहर सैर कर रहा था।
इतने में उसका पडोसी भारत भूषण पुत्र महिंदर सिंह वासी न्यू मनसा देवी नगर जिसके हाथ में लोहे की राड पकड़ी हुई थी जो आते ही उसे गाली-गलौज करने लग गया। उसने बताया कि जब उसने उसका विरोध किया तो भारत भूषण ने लोहे की राड से उसकी मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।उक्त मामले में थाना सतनामपुरा पुलिस ने जांच के बाद भारत भूषण के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।