53 साल पहले इलाज के लिए सिविल अस्पताल आई थी भगत सिंह की मां विद्यावती
शायर डा. गुरभजन सिंह गिल ने भगत सिंह की मां की पुरानी तस्वीर साझा की। ...और पढ़ें

हरनेक सिंह जैनपुरी, कपूरथला
आज पंजाब ही नही बल्कि देश का हर युवा बलिदानी भगत सिंह के देशभक्ति के जज्बे से प्रेरित है लेकिन बलिदानी भगत सिंह को जन्म देने वाली मां विद्यावती के बारे में शायद ज्यादा लोग नहीं जानते जिनकी कोख से जन्म लेने वाले भगत सिंह की तरफ से देश प्रेम की जगाई गई मशाल आज हर युवा के अंदर जलती हुई दिखती है।
पंजाब के प्रसिद्ध शायर एवं हाल ही में पाकिस्तान से विश्व पंजाबी कांफ्रेस में शिरकत कर वतन वापस लौटे डा. गुरभजन गिल ने दैनिक जागरण के साथ 53 साल पुरानी तस्वीर सांझा करते हुए बलिदानी भगत सिंह को जन्म देने वाली मां की याद को भी एक बार फिर से ताजा कर दिया है। यह तस्वीर 1969 की है जब भगत सिंह की मां विद्यावती करीब 90 साल की आयु में जालंधर के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल हुई थीं।
डा. गुरभजन गिल ने दैनिक जागरण के प्रतिनिधि को बताया कि मुझे याद है कि दसवीं की परीक्षा देकर अपनी बड़ी बहन मनजीत कौर वडै़च के साथ करनाल में गेहूं की कटाई करवाने और संभालने के लिए जा रहे थे। मेरे बड़े भाई जसवंत सिंह जालंधर में बेबे विद्यावती की सेहत का हाल जानने और दर्शन करने के लिए चले गए। डा. गिल बताते हैं कि इस तस्वीर को प्यारे लाल फोटोग्राफर ने खींचा था जिसमें बलिदानी भगत सिंह की मां विद्यावती के अलावा उनके भांजे प्रो. जगमोहन सिंह, आज के प्रमुख वकील आरएस चीमा, जेल में 63 दिन की भूख हड़ताल रख कर शहीद हुए जतिन दास के छोटे भाई व देश भगत किरन दादा, मेरी बहन राज वडै़च, मेरा भांजा नवजोत सिंह, मेरी भांजी जोए किरत, मेरे बहन मनजीत वड़ैच, बलिदानी भगत सिंह की छोटी बहन बीबी अमर कौर, प्रिंसिपल जसवंत सिंह गिल आदि ने विद्यावती का साथ यादगारी फोटो खिचवाई थी। डा. गिल बताते हैं कि यह फोटो उनके परिवार के पास काफी लंबे समय से पड़ी थी, जिसे उन्होंने पाकिस्तान से लौट कर तलाश किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।