Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: कपूरथला में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से अलर्ट जारी, DC ने सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:13 PM (IST)

    पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण ब्यास नदी में जल स्तर बढ़ने से जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पांचाल ने बताया कि नदी में जल स्तर 2.35 लाख क्यूसेक हो गया है जिससे निचले इलाकों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने कपूरथला जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    पंजाब में बारिश का कारण बढ़ा नदी का जलस्तर

    संवाद सहयोगी,कपूरथला/सुल्तानपुर लोधी/भुलत्थ। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण ब्यास नदी में पानी के बढ़े हुए स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर आने की अपील की है।

    डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पांचाल ने बताया कि भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में पानी का स्तर 2.35 लाख क्यूसेक हो गया है, जिसके कारण निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोग तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि मौसम विभाग ने कपूरथला जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    पांचाल ने कहा कि लोगों की जान की रक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है, इसलिए प्रभावित क्षेत्रों से लोग सुरक्षित स्थानों पर आएं। उन्होंने बताया कि सेना और एसडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रही हैं। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि यदि किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।

    जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम नंबर 62800-49331, 01822-231990 और सुल्तानपुर लोधी सब डिवीजन का बाढ़ कंट्रोल रूम 01828-222169 24 घंटे कार्यशील हैं।