Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के बजाय युवक को पहुंचा दिया ऐरीजोना कैंप, 25 लाख हड़पे

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 09:28 PM (IST)

    थाना सुभानपुर की पुलिस ने दो ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमेरिका के बजाय युवक को पहुंचा दिया ऐरीजोना कैंप, 25 लाख हड़पे

    राजीव कौशल, सुभानपुर

    गांव हमीरा के युवक को को अमेरिका भेजने का झांसा देकर गैर कानूनी तरीके से मैक्सिको से दीवार पार करवा कर अमेरिका की जगह ऐरोजोना कैंप में पहुंचा दिया गया। ऐरोजोना में युवक कई दिनों तक भूखा प्यासा रहा तथा घर से पैसे मंगवा कर वकील के प्रयासों से वापस हमीरा लौटा। ट्रेवल एजेंट ने युवक से पहले पांच लाख तथा बाद में 20 लाख रुपये ले लिया। थाना सुभानपुर की पुलिस ने आरोपित ट्रेवल एजेंट लखविदर सिंह उर्फ लक्की निवासी गांव छीना पत्ती वार्ड नंबर-6 रईया, जिला अमृतसर तथा भूपिदरजीत सिंह निवासी हमीरा के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में नामजद किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव हमीरा थाना सुभानपुर ने एसएसपी कंवरदीप कौर को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे अमृतपाल सिंह को विदेश में सेटल करवाना चाहता था। उसके चाचा का लड़का भूपिदरजीत सिंह निवासी हमीरा ने उसे गांव छीना पत्ती वार्ड नंबर-6 रईया, जिला अमृतसर निवासी लखविदर सिंह उर्फ लक्की पुत्र जसवंत सिंह ट्रेवल एजेंट के बारे में बताया कि लखविंदर सिंह अमेरिका भेजने का काम करता है। वह भूपिदरजीत सिंह को साथ लेकर लखविदर सिंह उर्फ लक्की से मिला। भूपिंदरजीत ने उसके बेटे को अमेरिका भेजने के लिए 25 लाख रुपये की मांग की। उसने 22 मार्च 2019 को पांच लाख रुपये तथा पासपोर्ट लखविदर सिंह उर्फ लक्की को दे दिया। बाकी के 20 लाख रुपये अमेरिका भेजने के बाद देने की बात तय हुई।

    इसके बाद अमृतपाल सिंह को मैक्सिको पहुंचा दिया गया। मैक्सिको से रात के अंधेरे में अमेरिका भेजने की योजना थी। आरोप लगाया कि लखविंदर सिंह ने बांकी के 20 लाख रुपये भी ले लिए। उसने गैर कानूनी तरीके से अमृतपाल को मैक्सिको से अमेरिका में दाखिल करवा दिया। अमृतपाल सिंह को अमेरिका की पुलिस ने काबू कर लिया तथा ऐरीजोना कैंप में डाल दिया।

    शिकायतकर्ता जगजीत सिंह ने बताया कि अमेरिका में रहने वाले उसके रिश्तेदारों ने अमृतपाल को वकीलों की मदद से अमृतपाल को वापस हमीरा पहुंचाया तथा वकीलों को 2500 डालर देने पड़े। अमृतपाल के हमीरा पहुंचने के बाद उसने लखविदर सिंह उर्फ लक्की भूपिंदरजीत सिंह से पैसे मांगे तो दोनों ने उसके छोटे बेटे को यूरोप या इंग्लैंड भेजने का झांसा देना शुरू कर दिया और उससे 12 लाख रुपये ले लिए। बाद में पता चला कि लखविदर सिंह उर्फ लक्की विदेश चला गया है। एसएसपी ने डीएसपी आर्थिक अपराध शाखा शहबाज सिंह को मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी। जांच के बाद लखविदर सिंह उर्फ लक्की तथा भूपिदरजीत सिंह के खिलाफ लगे सभी आरोप सही पाए गए। डीए लीगल की राय पर दोनों के खिलाफ खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।