Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूरथला में आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन की बगावत, राशन कार्ड ई-केवाईसी का आदेश ठुकराकर मांगा मानदेय

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:04 PM (IST)

    ऑल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन ने सरकार द्वारा आंगनवाड़ी वर्करों से राशन कार्डों की ईएकेवाईसी कराने के आदेश को अस्वीकार कर दिया है। कपूरथला ज़िला अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर पहले से ही काम के बोझ से दबी हैं और विभागीय काम के अलावा कोई और काम नहीं करेंगी।

    Hero Image
    आंगनवाड़ी वर्करों ने राशन कार्डों की ईएकेवाईसी करने से किया इनकार (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी। आल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन ने पंजाब सरकार द्वारा जारी उस पत्र को अस्वीकार कर दिया है जिसमें आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा राशन कार्डों की ईएकेवाईसी

    करने की बात कही गई थी। इस पत्र को संगठन की अध्यक्ष हरगोबिंद कौर और पूरे पंजाब की आंगनवाड़ी वर्करों ने अस्वीकार कर दिया है।

    इस संबंध में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए संगठन की कपूरथला ज़िला अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर बड़ी मुश्किल से अपने विभाग का काम कर रही हैं, क्योंकि आंगनवाड़ी वर्करों पर पहले से ही बहुत काम का बोझ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले राशन लाभार्थियों की ईएकेवाईसी और एफआरएस का काम चल रहा है, जिसके कारण आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर यह काम नहीं कर सकतीं। साथ ही उन्होंने कहा है कि आंगनवाड़ी संगठन ने फैसला लिया है कि वे अपने विभागीय काम के अलावा कोई और काम नहीं करेंगी।

    उन्होंने यह भी मांग की कि सरकार आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों का लंबे समय से रुका हुआ मानदेय तुरंत जारी करे और आंगनवाड़ी वर्करों से राशन डिपो कार्डों की ईएकेवाईसी करने का पत्र वापस ले। इस मौके हलका अध्यक्ष हरजिंदर कौर टिब्बा, रणजीत कौर सुल्तानपुर लोधी, सुखदीप कौर डडविंडी, सविता तलवंडी चौधरियां, आशा रानी परमजीत पुर, सुखविंदर कौर डल्ला, कमल बुसोवाल आदि उपस्थित थे।