डॉ. अंबेडकर के जन्मदिवस पर निकली चेतना रैली
जासं, कपूरथला : आल इंडिया एससी व एसटी एसोसिएशन रेल कोच फैक्टरी कपूरथला की ओर से डॉ.
जासं, कपूरथला : आल इंडिया एससी व एसटी एसोसिएशन रेल कोच फैक्टरी कपूरथला की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर के 126वें जन्म दिवस को समर्पित एक विशाल चेतना मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान आरसीएफ फैक्टरी के चीफ वर्कशॉप इंजीनियर एसएस कलसी ने हरी झंडी देकर अंबेडकर चौंक से रैली रवाना की। चेतना मार्च की अध्यक्षता चीफ वर्कशॉप इंजीनियर एसएस कलसी, डिप्टी सीएमई व आईटी भगत ¨सह, सीनियर इलेक्ट्रीकल व¨रदर ¨सह, एक्सीयन मनजीत ¨सह, एसोसिएशन के जोनल प्रधान जीत ¨सह, जोनल वर्किंग प्रधान रणजीत ¨सह, जोनल सेक्रेटरी आरसी मीना व अन्य ने किया।
इस मौके पर इंजीनियर एसएस कलसी ने समाज की जागरुकता के लिए समय समय पर ऐसे आयोजन करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपस्थित समूह सदस्यों ने डॉ. भीमराव अंबडेकर को श्रद्धासुमन भेंट किए। इनमें प्रधान कृष्ण लाल जस्सल, धर्मपाल पैंथर, बदरी प्रसाद, अमरजीत ¨सह, गुरतेज ¨सह, कृष्ण ¨सह, हर¨वदर ¨सह, अवतार ¨सह, बीर ¨सह, विजय चावला, सुरेश चंदर, पूर्ण चंद व अन्य सामाजिक व धार्मिक संगठनों के सदस्य शामिल थे।
श्रद्धासुमन भेंट करने के उपरांत फैक्टरी में चेतना मार्च निकाली गई, जो लवकुश पार्क टाईप-1 से होते हुए टाईप-2 रामलीला ग्राउंड, टाईप-3, टाईप-4 और टाईप-5, वर्कर क्लब कॉलोनी से होते हुए वापस अंबेडकर चौंक पहुंच कर संपन्न हुआ। इस दौरान जगह जगह पर रैली का स्वागत किया गया और काफिले में शामिल सदस्यों के लिए मिठाई, फल व अन्य खाद्य पदार्थों का लंगर लगाया। इस दौरान मिशनरी गायक जीवन महिमी व उनके साथियों बाबा साहिब को समर्पित क्रांतिकारी गीतों का गायन किया।
इस अवसर पर निरवैर ¨सह, कशमीर ¨सह, विजय कुमार, सुरेश कुमार, देस राज, लख¨वदर चंद दादरा, जगजीवन राम, संधूरा ¨सह, आरसी करदम, शिशिर कुमार, मुकेश मीना, ओमप्रकाश मीना, सु¨रदर पाल, केएस खोखर, आजाद ¨सह, बीरम पाल, सतवीर ¨सह, किशन कुमार, बिसराम प्रसाद व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।