हाथों को हमेशा साफ रखें: डा. नरेश कुंद्रा
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग पंजाब से प्राप्त दिशा निर्देशों पर सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर के मार्गदर्शन में सीनियर मेडिकल आफिसर डा. कमल किशोर की अध्यक्षता में और डा. नरेश कुंद्रा की देखरेख में 4 जुलाई से 17 जुलाई तक दस्त रोकथाम पखवाड़े के संबंध में पीपी यूनिट में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पंजाब से प्राप्त दिशा निर्देशों पर, सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर के मार्गदर्शन में सीनियर मेडिकल आफिसर डा. कमल किशोर की अध्यक्षता में और डा. नरेश कुंद्रा की देखरेख में, 4 जुलाई से 17 जुलाई तक दस्त रोकथाम पखवाड़े के संबंध में पीपी यूनिट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीआईओ कपूरथला डा. रमनदीप सहोता विशेष रूप से उपस्थित हुए। डा. नरेश कुंद्रा ने कहा कि डायरिया से होने वाली मौतों पर काबू पाने के लिए हर साल चार जुलाई से 17 जुलाई तक इटनसीफाइड डायरिया कंट्रोल के तौर मनाया जाता है। डा. नरेश कुंद्रा ने बताया कि दस्त होने पर बच्चे को लगातार 14 दिनों तक जिक की गोलियां देनी चाहिए। गोली को मां के दूध में घोलें, 6 महीने से बड़े बच्चे को रोजाना एक गोली साफ पानी या मां के दूध में दें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से बच्चा जल्दी ठीक हो जाता है। 6 महीने से बड़े बच्चे को घर के तरल पदार्थ जैसे शिकंजवी, दाल, दलिया, दही, लस्सी आदि के साथ दें। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे को बुखार, अगर मल में खून है, 8 घंटे तक पेशाब नहीं करता है, अगर उसे 1 घंटे में कई बार मल आता है, अगर बच्चा पानी या स्तन का दूध नहीं पी सकता है और सुस्त है तो उसे तुरंत नजदीक सेहत केंद्र में दिखाए। उन्होने कहा कि ज्यादातर बीमारियां गंदे हाथों से होने का खतरा बना रहता है। खासकर छोटे बच्चों को होने वाली बीमारियों का कारण गंदे हाथ ही होते है। डा. नरेश कुंद्रा ने कहा कि हम अपने हाथों को साफ रखकर स्वस्थ जीवन का आनंद ले सकते हैं। उन्होने कहा कि ओआरएस पैकेट आशा वर्कर व एएनएम स्वास्थ्य संस्थान से प्रमजीत कौर, मैट्रान सोमा, एम सोना आदि मौजूद रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।