Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीसी दलजीत कौर ने किया अर्बन एस्टेट का दौरा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2022 08:24 PM (IST)

    फगवाड़ा के वार्ड नंबर 26 में पड़ते अर्बन एस्टेट के नजदीक नगर निगम फगवाड़ा की तरफ से कूड़े का डंप विवाद के संबध में वीरवार सुबह वार्ड वासियों ने पूर्व पार्षद जसविंद्र कौर के साथ एडीसी दलजीत कौर के बुलावे पर निगम दफ्तर में उनसे भेंट की।

    Hero Image
    एडीसी दलजीत कौर ने किया अर्बन एस्टेट का दौरा

    संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा के वार्ड नंबर 26 में पड़ते अर्बन एस्टेट के नजदीक नगर निगम फगवाड़ा की तरफ से कूड़े का डंप विवाद के संबध में वीरवार सुबह वार्ड वासियों ने पूर्व पार्षद जसविंद्र कौर के साथ एडीसी दलजीत कौर के बुलावे पर निगम दफ्तर में उनसे भेंट की। इस दौरान पूर्व पार्षद जसविंद्र कौर ने एडीसी को पार्षद रहते हुए डंप संबंधी क्षेत्र वासियों के एतराज के बारे में लिखे पत्र के साथ हाई कोर्ट के उस आदेश की कापी जिसमें रिहायशी कालोनी में कचरे का डंप नहीं बनाने की डायरेक्शन कोर्ट द्वारा दी गई है। पंजाब शहरी विकास प्राधिकरण (पुडा) द्वारा निगम फगवाड़ा को डंप न बनाने और सफाई करवाने के बारे में लिखे पत्र की प्रति पेश की। सभी दस्तावेजों को बारीकी से जांचने के बाद एडीसी दलजीत कौर ने अर्बन एस्टेट क्षेत्र का खुद दौरा किया। उन्होंने सारी स्थिति का जायजा लेने के पश्चात विवादत डंप वाली जगह की तुरंत सफाई करवाने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए और साथ ही जीटी रोड साइड से अर्बन एस्टेट में प्रविष्टि गेट के नजदीक बने कूड़े के डंप को भी स्थाई तौर पर हटवा दिया। एडीसी दलजीत कौर की इस कार्यशैली से प्रभावित वार्ड वासियों ने उनकी खुले दिल से प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद तृप्ता शर्मा, आरती टंडन, सुखदेव सिंह, मोंटी मेहमी, सुखविंद्र सिंह, हरविंद्र सिंह वालिया, पंकज गौतम, रूबी बसन, गुरदयाल सिंह, रतन राम, एडवोकेट कश्मीर सिंह मल्ली आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें