Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुल्तानपुर लोधी से चंडीगढ़ के लिए 23 से शुरू होगी एसी बस सेवा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Oct 2019 02:36 AM (IST)

    गुरु नगरी में मनाए जा रहे श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर सुल्तानपुर लोधी से राजधानी चंडीगढ़ के लिए एसी बस सेवा 23 अक्टूबर से शुरू होगी।

    सुल्तानपुर लोधी से चंडीगढ़ के लिए 23 से शुरू होगी एसी बस सेवा

    संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर पंजाब सरकार की ओर से से लिए गए निर्णय के मुताबिक सुल्तानपुर लोधी से चंडीगढ़ के लिए एसी बस सेवा शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह नवनिर्मित बस स्टैंड से पहली बस 23 अक्टूबर को चंडीगढ़ के लिए रवाना करेंगे। गौरतलब है कि छह करोड़ की लागत से निर्मित नए बस स्टैंड का इसी दिन उद्घाटन भी किया जाना है। यह बातें सुल्तानपुर लोधी के विधायक नवतेज सिंह चीमा ने कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गुरुद्वारा बेर साहिब आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्या व मांग को पूरा करने के लिए सुल्तानपुर लोधी शहर से राजधानी के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर रही है। लोगों की यह मांग गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर पूरी होने वाली थी जिसके लिए वह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के आभारी हैं।

    उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से शहर को धार्मिक पर्यटन के केंद्र के रूप में उभारा है, जिसमें गुरु साहिब के प्रकाश उत्सव के अवसर पर बड़े समारोहों का आयोजन किया गया है। आगामी समारोहों के लिए 400 करोड़ रुपये के निवेश के साथ शहर के बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है। मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब में निर्मित किए जाने वाले नौ पुलों, नए बस स्टेशनों, नए विश्रामगृहों का भी उद्घाटन 23 अक्टूबर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसी बस सुल्तानपुर लोधी से रोजाना सुबह छह बजे रवाना होगी। जालंधर-फगवाड़ा-बंगा-नवांशहर-रोपड़-खारा बरिस्ता चंडीगढ़ पहुंचेगी। जहां से सुल्तानपुर लोधी के लिए इसकी वापसी शाम 5.20 बजे होगी।