Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब: फगवाड़ा में वरिष्ठ AAP नेता दलजीत राजू के गांव वाले घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, 20 से 25 राउंड हुए फायर

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 10:36 AM (IST)

    पंजाब में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत राजू के गांव दरवेश पिंड स्थित घर पर अज्ञात हमलावरों ने देर रात हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आप नेताओं ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

    Hero Image

    आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत राजू के गांव दरवेश पिंड स्थित घर पर अज्ञात हमलावरों ने देर रात हमला कर दिया (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, फगवाड़ा। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत राजू के गांव दरवेश पिंड स्थित घर पर देर रात अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया।

    जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने अचानक घर को निशाना बनाते हुए 20–25 राउंड गोलियां चलाईं। घटना इतनी तेज़ और अचानक हुई कि आसपास रहने वाले लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल आए।

    फायरिंग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस को कई खाली कारतूस मिले हैं, जिनको फोरेंसिक टीम ने कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, हमलावरों की पहचान और हमले के कारणों की पड़ताल की जा रही है। आप नेता दलजीत राजू ने इस घटना को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला बताते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।