पंजाब में बैठकर साइबर ठगी कर रही थी जिंबाब्वे की युवती, एक गलती और खुल गई पोल
कपूरथला पुलिस ने साइबर अपराध का पर्दाफाश करते हुए जिम्बाब्वे की एक युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। युवती पर फगवाड़ा के केनरा बैंक में म्यूल खाता खुलवाकर ऑनलाइन ठगी की रकम ट्रांसफर करने का आरोप है। पुलिस जांच में पता चला है कि इस अपराध में कई लोग शामिल हैं और युवती फरार है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है।

महेश कुमार, कपूरथला। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) से मिले इनपुट के बाद जिला कपूरथला में साइबर ठगी के बड़े मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें फगवाड़ा में जिंबाब्वे की युवती स्थानीय केनरा बैंक में म्यूल खाता खुलवाकर ऑनलाइन ठगी की राशि को बड़े स्तर पर ट्रांसफर कर रही थी।
जांच में सामने आया है कि इस ठगी में युवती के साथ कई लोग शामिल हैं। जिला पुलिस के थाना साइबर क्राइम ने युवती व अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, बीएनएस व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इसमें पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। फिलहाल किसी भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
थाना साइबर सेल कपूरथला में दर्ज एफआईआर में साइबर क्राइम इंचार्ज इंस्पेक्टर अमनदीप कौर के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि जिंबाब्वे की युवती डिजर्व गवेत्सायी निवासी 3946, एसकोट एक्सटेंशन, गवेरू, जिंबावबे हाल निवासी कमरा नं. 08 ब्लॉक-सी रॉयल स्टे 2 पीजी, नजदीक आशियाना पीजी ला गेट, महेड़ फगवाड़ा रही है जो कि अपने कुछ साथियों के साथ ऑनलाइन ठगी कर रही है।
अपने केनरा बैंक की शाखा शुगर मिल चौक फगवाड़ा के बैंक खाते में काफी बड़ी रकम ट्रांसफर करवा चुकी है। इसने अपने साथियों के साथ मिलकर ऐसे कई खाते खुलवाए हुए हैं। इस पर थाना साइबर क्राइम की पुलिस रेड की तो वहां कोई नहीं मिला, लेकिन उक्त युवती के केनरा बैंक खाता नंबर को जब एनसीआरपी पोर्टल में डालकर जांच की गई तो इस खाता नंबर से संबंधित कई राज्यों में 14 आवेदन ऑनलाइन ठगी संबंधी दर्ज पाई गईं, जिसके आधार थाना साइबर क्राइम में उक्त विदेशी युवती के खिलाफ केस दर्ज करके जांच तेज कर दी गई है।
एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि आरोपित युवती अभी फरार है। यह एक पूरा गिरोह है, जिसमें कई लोग शामिल हैं। दर्ज मामले में युवती के अलावा अज्ञात को शामिल किया गया है। यह म्यूल बैंक अकाउंट खुलवाकर साइबर ठगी करने वाला गिरोह है। उल्लेखनीय है कि मोहाली स्थित स्टेट साइबर क्राइम सेल में 300 म्यूल अकाउंट खोल कर करोड़ों के हेरफेर मामले में दर्ज केस में कपूरथला के जालंधर रोड स्थित एक बैंक का नाम सामने आया था।
यह केस भी दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय से संबंधित एक एजेंसी की रिपोर्ट इसका खुलासा हुआ था। अब जिंबावबे की युवती पर केस दर्ज होने के बाद जिला पुलिस के अधिकारी ज्यादा कुछ भी बताने से बच रहे हैं। बिना बैंक कर्मियों की शमूलियत के ऐसे म्यूल अकाउंट खुलना संभव नही है। इसलिए कपूरथला के करीब चार-पांच बैंक पुलिस के रडार पर हैं जिनसे पुलिस डेटा क्लेक्ट करके जांच में शामिल कर रही है। एसएसपी गौरव तूरा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।