Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    49 पैसेंजर गाड़ियां एक्सप्रेस में तब्दील, कम समय में गंतव्य तक पहुंचेगे यात्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Mar 2021 08:41 PM (IST)

    नार्दर्न रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने रविवार को फगवाड़ा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

    Hero Image
    49 पैसेंजर गाड़ियां एक्सप्रेस में तब्दील, कम समय में गंतव्य तक पहुंचेगे यात्री

    संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : नार्दर्न रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने रविवार को फगवाड़ा के मुख्य रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फगवाड़ा के पूर्व मेयर अरुण खोसला उनके समर्थकों ने जीएम आशुतोष गंगल का स्वागत किया व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हो रही परेशानी दूर करवाने के लिए मांगपत्र भी सौंपा। जीएम ने सबसे पहले फगवाड़ा रेलवे स्टेशन में बने प्रतीक्षा हाल, आरक्षण कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद स्टेशन परिसर में स्थित पार्क से होते हुए ट्रेन चालक कक्ष में पहुंचे तथा वहा पर उन्होंने इस्तेमाल किए जाने वाले यंत्रों का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक के कक्ष का भी निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएम आशुतोष गंगल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अनुभाग निरीक्षण के तहत उन्होंने रविवार को फगवाड़ा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। अभी सभी ट्रेन चलने के लिए यात्रियों को इंतजार करना होगा। यात्रियों की माग व केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार जो उपयुक्त निर्णय होंगे, वह समय-समय पर लिए जाएंगे। जीएम ने कहा कि यात्रियों की माग अनुसार कुछ पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में तब्दील किया गया है इससे यात्रियों को कम समय में पहुंचने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। ट्रेन में वरिष्ठ नागरिक व दिव्यागों को मिलने वाली सुविधाओं को कम किए जाने पर जीएम ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए इस समय ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को बढ़ावा नहीं देना चाहते। इस समय यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने के लिए ज्यादा छूट देना सही नहीं है। आगे आने वाले समय में जब स्थिति सामान्य होगी तो यात्रियों की सुविधा के लिए कई निर्णय लिए जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राज कुमार गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, नितिन चड्ढा, हैप्पी ब्रोकर भी उपस्थित थे। 49 पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस में तब्दील किया गया

    नार्दर्न रेलवे के सीपीआरओ आरके राणा ने बताया कि नार्दर्न रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते कुल 49 पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में तब्दील किया गया है। पैसेंजरों ट्रेनों को एक्सप्रेस में तबदील करने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में पहले के मुकाबले कम समय लगेगा। उन्होंने बताया कि अभी 62 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे विभाग की ओर से चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।

    भाजपा नेताओं ने जीएम को सौंपा ज्ञापन

    नार्दर्न रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल व फिरोजपुर मंडल के डीआरएम राजेश अग्रवाल को भाजपा नेताओं ने पूर्व मेयर अरुण खोसला के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को होने वाली परेशानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन चालकों के लिए प्रतीक्षालय कक्ष बनवाया जाए ताकि मालगाड़ी लेट होने पर चालक वहा आराम कर सके। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर बुजुर्गो के लिए लिफ्ट वाली सीढि़यां, सीनियर सिटीजन के लिए अलग से टिकट काउंटर शुरू करना, यूपी बिहार जाने वाली ट्रेनों को जल्द शुरू करना, रोजाना यात्रा करने वालों के लिए लोकल ट्रेनों को चालू करने, खेड़ा रोड फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाने, स्टेशन के आस पास गंदगी को हटवाने व माता वैष्णो देवी जाने वाली सभी गाड़ियों का फगवाड़ा में ठहराव शामिल है। जीएम आशुतोष ने विश्वास दिलाया कि माग पत्र संबंधी सभी समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा।

    रेलवे स्टेशन की नुहार बदलने के लिए आठ करोड़ की ग्रांट मंजूर : खोसला

    खोसला ने कहा कि मंत्री सोमप्रकाश के प्रयास से केंद्र सरकार की ओर से फगवाड़ा स्टेशन की नुहार बदलने के लिए आठ करोड़ रुपये की ग्रांट को मंजूरी दे दी गई है। जल्द ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पेश आ रही परेशानी दूर होगी।