Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के 34 नए मरीज मिले, 69 एक्टिव केस

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2022 10:11 PM (IST)

    जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है।

    Hero Image
    कोरोना के 34 नए मरीज मिले, 69 एक्टिव केस

    संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। रविवार को जिले में कोरोना के 34 नए मरीज मिले हैं। वहीं, रविवार को कोरोना के 24 मरीज ठीक भी हुए हैं जिन्हें छुट्टी दे दी गई है। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 69 तक पहुंच गई है। पाजिटिव आए मरीजों में 42 वर्षीय व्यक्ति पीटीयू, 60 वर्षीय महिला बेगोवाल, 38 वर्षीय महिला गांव जैद, 78 वर्षीय व्यक्ति गांव मियाणी, 61 वर्षीय व्यक्ति नानकसर नगर, 32 वर्षीय महिला नानकसर नगर, 44 वर्षीय महिला आरसीएफ, 15 वर्षीय बच्चा न्यू कैंट, 15 वर्षीय बच्चा ओल्ड कैंट, 11 वर्षीय बच्चा कपूरथला, 50 वर्षीय महिला दबुर्जी, 24 वर्षीय युवक ग्रीन एवन्यू, 26 वर्षीय युवक न्यू कैंट, 13 वर्षीय बच्चा जेएनवी मसीतां, 11 वर्षीय बच्ची जेएनवी मसीतां, 49 वर्षीय महिला आरसीएफ, 45 वर्षीय महिला पीर चौधरी रोड, 38 वर्षीय महिला मोहल्ला शहरियां, 38 वर्षीय युवक रानीपुर, 29 वर्षीय महिला फत्तोवाल कबीरपुर, 39 वर्षीय व्यक्ति ग्रीन एवेन्यू पलाही रोड, 35 वर्षीय महिला शाहपुर, 26 वर्षीय महिला सराय रोड नजदीक शिव मंदिर फगवाड़ा, 38 वर्षीय व्यक्ति मॉडल टाउन, 30 वर्षीय महिला बेगोवाल, 74 वर्षीय महिला मंसूरवाल दोनां, 70 वर्षीय व्यक्ति फगवाड़ा, 13 वर्षीय बच्चा ओंकार नगर, 37 वर्षीय व्यक्ति खलियान, 50 वर्षीय महिला फगवाड़ा, 23 वर्षीय युवक रतनपुरा, 57 वर्षीय व्यक्ति खलवाड़ा गेट व 19 वर्षीय युवती फगवाड़ा शामिल हैं। बताते चलें कि जिले में अब तक कोरोना के 24149 मरीज मिल चुके है जिनमें से 21 हजार 640 मरीज ठीक हो गए है। जिले में 583 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहत विभाग ने 179 लोगों के लिए सैंपल

    सेहत विभाग की टीम ने कोरोना टेस्ट के लिए जिले भर से कुल 179 संदिग्ध लोगों के कोरोना सैंपल लेकर जांच को भेजे गए है जिनकी रिपोर्ट दो दिन बाद आने की संभावना है। इनमें 84 आरटीपीसीआर से व 95 एंटीजन से सैंपल लिए गए है। कपूरथला से 71, फगवाड़ा से 14, भुलत्थ से 00, सुल्तानपुर लोधी से 15, बेगोवाल से 33, ढिलवां से 20, काला संघिया से 00, फत्तूढींगा से 10, पांछट से 08 व टिब्बा से आठ लोगों के सैंपल लिए गए हैं। सेहत विभाग की ओर से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए हिदायतों का पालन करने की अपील की गई है।