Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूरथला में बाढ़ का कहर, डीसी ने 28 सरकारी स्कूल 11-12 सितंबर को बंद करने का दिया आदेश

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 08:20 PM (IST)

    कपूरथला के डीसी अमित कुमार पंचाल ने बाढ़ और भारी बारिश के चलते जिला शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर जिले के 28 सरकारी स्कूलों को 11 और 12 सितंबर 2025 को बंद रखने का आदेश दिया है। इन स्कूलों में जीएचएस बाऊपुर जदीद जीएमएस मंड इंदरपुर और जीएचएस अमृतपुर राजेवाल समेत कई अन्य शामिल हैं। यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

    Hero Image
    कपूरथला में बाढ़ के कारण डीसी ने 28 सरकारी स्कूल को बंद करने का आदेश दिया (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, कपूरथला। डीसी अमित कुमार पंचाल ने बाढ़ और भारी बारिश के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी/एलीमेंट्री) कपूरथला से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर जिले के 28 सरकारी स्कूलों को 11 व 12 सितंबर 2025 को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी ने बताया कि जिले में स्थित इन स्कूलों जैसे जीएचएस बाऊपुर जदीद, जीएमएस मंड इंदरपुर, जीएचएस अमृतपुर राजेवाल, जीएचएस लखवरियाह, जीएमएस बाजा, जीएचएस पंडोरी, जीएमएस चक्कोकी, जीएमएस मियानी बाकरपुर, जीएमएस हम्बोवाल, जीएमएस मलकपुर, जीएमएस हुसैनपुर, जीएमएस भेंटां, जीएचएस काला संघिया गर्ल्स, चिरागवाला, कम्मेवाला, कोठे काला सिंह, एसपीआरएस कोठे चेता सिंह, लखवरियाह, आहली खुर्द, बाऊपुर, नूरोवाल, मुल्लाकलां, मुक्तरामवाला, रणधीरपुर, धक्कड़ां, कूका, मंड सरदार साहिब वाला और ताजपुर आदि सरकारी स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे।

    उन्होंने कहा कि यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट और सिफारिशों के आधार पर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।