कोरोना के 22 नए मरीज मिले, 52 एक्टिव केस
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है।

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। रविवार को जिले में कोरोना के 22 नए मरीज मिले हैं। रविवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है तथा चार मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 52 तक पहुंच गई है।
बताते चलें कि जिले में अब तक 24,071 कोरोना के मरीज मिल चुके है जिनमें से 21 हजार 585 मरीज ठीक हो गए हैं। जिले में 593 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर ने बताया कि रविवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज से आई सैंपल की रिपोर्ट में से एक तथा एंटीजन पर किए गए टेस्ट में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। रविवार को सेहत विभाग की टीम ने कोरोना टेस्ट के लिए जिले में 468 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए हैं। कपूरथला से 62, फगवाड़ा से 13, भुलत्थ से 0, सुल्तानपुर लोधी से 21, बेगोवाल से 40, ढिलवां से 40, काला संघिया से 18, फत्तूढींगा से 18, पांछटा से 15 तथा टिब्बा से 234 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। सैंपल की रिपोर्ट सोमवार शाम को आएगी। सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना से बचाव के लिए सेहत विभाग की हिदायतों का पालन करें। मास्क पहनें तथा शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें ताकि महामारी को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके।
इन जगहों से मिले मरीज
सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर ने बताया कि रविवार को संक्रमित पाए लोगों में आरसीएफ से दो, बेगोवाल से सात, मियाणी से एक, डल्ला से एक, संतपुरा से एक, ज्वाला सिंह नगर से एक, मोहल्ला पंडोरी से एक सुल्तानपुर लोधी से एक, कसाबा मोहल्ला से एक, सठियाला से एक, अर्बन एस्टेट से एक, बूटां से एक, आफिसर कालोनी से एक, ओल्ड कैंट से एक, बाबा दीप सिंह नगर से एक महिला की रिपोर्ट पाजीटिव पाई गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।