कोरोना के 17 नए मरीज मिले, 80 सक्रिय केस
जिले में मंगलवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले है।

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में मंगलवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले है। मंगलवार को भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। दो मरीज स्वस्थ हुए है जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 80 तक पहुंच गई है। पाजिटिव आए मरीजों में 26 वर्षीय महिला बेगोवाल, 65 वर्षीय महिला बेगोवाल, 13 वर्षीय बच्चा बेगोवाल, 45 वर्षीय महिला मियाणी, 56 वर्षीय महिला बेगोवाल, 78 वर्षीय महिला कालूवाल, 70 वर्षीय व्यक्ति नंगली, 65 वर्षीय महिला कमराय, 86 वर्षीय व्यक्ति मॉडल टाउन, 20 वर्षीय युवक ओल्ड कैंट, 16 वर्षीय बच्चा शेखूपुर, 14 वर्षीय बच्चा शेखूपुर, 42 वर्षीय महिला सैनिक स्कूल, 40 वर्षीय व्यक्ति बिमला इन्कलेव, 34 वर्षीय महिला तहसील ऑफिस सुल्तानपुर लोधी, 50 वर्षीय व्यक्ति बोहड़वाला व 59 वर्षीय व्यक्ति जगपालपुर रानीपुर शामिल है। जिले में अब तक कोरोना के 24168 मरीज मिल चुके है जिनमें से 21 हजार 646 मरीज ठीक हो चुके है। 583 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मंगलवार को सेहत विभाग की टीमों ने जिले भर से कुल 396 संदिग्ध लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेकर जांच को भेजे गए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।