Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर में भारीपन ब्रेन ट्यूमर के लक्षण : डॉ. झावर

    By Edited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 08:39 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : एनआइएमए (नीमा) द्वारा शरीर के विभिन्न अंगों में रहने वाली समस्याओं को लेकर सी

    संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : एनआइएमए (नीमा) द्वारा शरीर के विभिन्न अंगों में रहने वाली समस्याओं को लेकर सीएमई का आयोजन किया गया। इस मौके पर झावर न्यूरो सेंटर के डाक्टरों ने हुए कहा कि हमारा शरीर अति संवेदनशील अंगों से बना हुआ है। किसी भी अंग में आती जटिलता मनुष्य के लिए घातक हो सकती है। डॉ. सुखदीप सिंह झावर ने कहा कि यदि सिर में भारीपन, उलटी आना, चक्कर आना या नशे जैसी स्थिति लगे तो तुरंत विशेषज्ञ की राय लें, यह ब्रेन ट्यूमर भी हो सकता है। ऐसी समस्याएं कैंसर को जन्म देती है। डा. राहुल भान ने अंग परिवर्तन की नई तकनीक के बारे कहा कि घुटने या अन्य किसी जोड़ को बदलना अब आसान हो गया है। किडनी स्टोन हो जाने पर डा. जसप्रीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि गुर्दे या पित्ते की पथरी होना अब आम बात हो गई है। हमारा गलत खानपान ही स्टोन बनने का मुख्य कारण है। अगर पेशाब बार-बार आए या आने पर रुके तो किडनी या मूत्र मार्ग में स्टोन हो सकता है। अब पथरी निकालने का नया तरीका विकसित हुआ है जिसका मरीजों को लाभ उठाना चाहिए। पालक, टमाटर जैसे पदार्थ ना खाएं। दयानंद आयुव्रेद कालेज की प्रो. मधुरिमा भार्गव ने सीसीआईएम के चुनावों के बारे में कहा कि उस व्यक्ति को चुने जो आयुर्वेद के हितों की रक्षा कर सके। इस अवसर पर अध्यक्ष डा. बीएस भाटिया, डा. नरोत्तम खेती, डा. रमनदीप सिंह किनड़ा, डा. जवाहर धीर, डा. नीरज अब्बी, डा. अश्वनी भार्गव, विवेक महाजन, केपी बग्गा, ललित वर्मा, यश चोपड़ा, अजय ओहरी, सचिन बग्गा, संजय छाबड़ा, दीदार सिंह, एके शर्मा, रोहन ओहरी, अमित शर्मा, पंकज सूद आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner