श्रीकृष्ण के रंग में रंगा कपूरथला
जागरण संवाददाता, कपूरथला : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को विरासती शहर में भव्य शोभा
जागरण संवाददाता, कपूरथला : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को विरासती शहर में भव्य शोभायात्रा निकली। श्री मणि महेश मंदिर से आरंभ हुई शोभायात्रा में शहर के राजनीतिक, धार्मिक व समाजिक संगठनों के प्रतिनिधी शामिल हुए। शोभायात्रा का शहर के विभिन्न बाजारों में भक्तों ने स्वागत किया।
माल रोड पर स्थित श्री मणि महेश मंदिर से शोभायात्रा मंगलवार शाम साढ़े छह बजे विभिन्न सुंदर झांकियों व बैंड बाजों के साथ रवाना हुई। शोभायात्रा प्राचीन पंचमुखी मंदिर से होते हुए यह भगत ¨सह चौक, सदर बाजार, मच्छी चौक, जलोखाना चौक, शालीमार बाग, बाणिया बाजार चौक, तहसील, सत्यनारायण बाजार से होते हुए देर रात वापस मणि महेश मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। शोभायात्रा दौरान विभिन्न सुंदर झाकियां और श्री राधाकृष्ण की सुंदर फूलों से सजी पालकी भक्तों को आकर्षित कर रही थी। विभिन्न भजन मंडलियों ने भजनों गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, आ जाओ नंद लाला.. जैसी भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
सामाजिक व धार्मिक कमेटियों ने फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। भक्तजनों व दुकानदारों ने विभिन्न प्रकार के लंगर भी लगा रखे थे। शोभायात्रा में क्षेत्रीय विधायक राणा गुरजीत ¨सह, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन सर्बजीत ¨सह मक्कड़, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन उमेश शारदा, भाजपा जिला अध्यक्ष शाम सुंदर अग्रवाल, सीनियर काउसलर हरबंस ¨सह वालिया, ब्लाक समिति के चेयरमैन दलजीत ¨सह बसरा, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान परमजीत ¨सह एडवोकेट, पार्षद जिया लाल नाहर, लार्ड कृष्णा पॉलीटेक्निकल कालेज के चेयरमैन इंद्रजीत ¨सह सिद्धू, पार्षद धर्मपाल महाजन, पार्षद सतनाम ¨सह सत्ता, पार्षद सुखदेव ¨सह सुक्खा, अजय बब्बला, तरलोक ¨सह, जस¨वदर ¨सह बतरा, पूर्व पार्षद पवन धीर, भाजपा नेता राजेश पासी, जगतार ¨सह झीता, कांग्रेसी के ब्लाक प्रधान (शहरी) मनोज भसीन, रोशन लाल, सुरेंद्र मड़िया, रमेश मेहरा, प्रदीप कुमार, पार्षद पवन अग्रवाल, पार्षद चेतन सूरी, पंडित सुनील जग्गी, अशोक गुप्ता, सुभाष मकरंदी, सुभाष भार्गव, जसपाल ¨सह पनेसर, नीतू खुल्लर, र¨जदर कौड़ा, कुलवंत भंडारी, अशोक शर्मा, सुनील सौंधी व अन्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।