Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होम्योपैथी से दिल के वाल्व की लीकज बंद

    By Edited By:
    Updated: Sat, 04 Jul 2015 09:29 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, कपूरथला : होम्योपैथ की दवाई से दियोल नगर की एक 50 वर्षीय महिला के दिल के वॉल्व की ल

    जागरण संवाददाता, कपूरथला : होम्योपैथ की दवाई से दियोल नगर की एक 50 वर्षीय महिला के दिल के वॉल्व की लीकज बंद हो गई। मात्र ढाई माह के इलाज से महिला के दिल की हालत में व्यापक सुधार देख कर पीजीआइ के विशेषज्ञ डॉक्टर भी हैरान हो गए हैं। हार्ट के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने पीड़ित महिला को जल्द बाईपास सर्जरी करवाने की ताकीद थी, लेकिन हौसला हार चुकी प्रवीण व उसके परिवार को होम्योपैथ के इलाज ने नया जीवन प्रदान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवन की नई आशा से लबरेज प्रवीण एवं उसके पति कुलवंत राय ने शनिवार को एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरन बताया कि टैगोर अस्पताल के डॉक्टर बीपी शर्मा, एसजीएल के डॉक्टर अमित कौर एवं बीबीसी हार्ट केयर के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विभिन्न टेस्टों व उनकी रिपोर्ट के बाद बताया था कि प्रवीण के दिल का वाल्व लीक है, जिसे बंद करने के लिए बाईपास सर्जरी जरूरी है, लेकिन इसके बावजूद भी लीकज पूरी तरह बंद होने की गारंटी नहीं है। इस पूरे उपचार पर लगभग साढ़े छह लाख रुपये का खर्च आने की बात कही गई थी। यह सुनकर वह बेहद नराश हो चुके थे और जीवन की आशा खत्म होने लगी थी।

    प्रवीण व उनके पति कुलवंत ने बताया कि डॉक्टरों की सर्जरी वाली बात सुन कर जब सारा परिवार परेशान था तो उनके पड़ोसी अमरजीत ने उन्हें होम्योपैथ के विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव धीर से मिल कर रिपोर्ट दिखाने की सलाह दी। उनकी सलाह पर वह डॉ. धीर के पास पहुंच गए।

    डॉ. धीर ने मरीज प्रवीण के सिमटम देख कर इलाज शुरू किया तो दो तीन दिन में ही उनके दिल की दर्द गायब हो गई। इस पर उन्हें कुछ भरोसा हुआ और वह एलोपैथी के साथ-साथ नियमत रूप से होम्योपैथ की दवाई लेने लगे। इसके साथ-साथ डॉ. धीर की सलाह पर धीरे धीरे एलोपैथी की दवाई भी कम करते चले गए। कुलवंत राय व प्रवीण ने बताया कि ढाई माह के इलाज के बाद वह पीजीआइ चंडीगढ़ में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अकुं गुप्ता पास गए तो उन्होंने सारी रिपोर्ट देखने के बाद ईको करवाने की सलाह दी। जब रिपोर्ट आई तो वह देख कर हैरान रह गए कि वाल्व की लीकज कैसे बंद हो गई। उधर, प्रवीण ने बताया कि होम्योपैथ के इलाज से पूर्व उनका हार्ट मात्र 25-30 फीसद काम कर रहा था और अब पहले की तरह काम करने लग पड़ा।

    इस मौके पर डॉ. राजीव धीर ने बताया कि ऐसी हालत में मरीज की हार्ट बीट बढ़ जाती है। होम्योपैथ में इसका इलाज मरीज के सिमटम के हिसाब से है। दिल के मुकम्मल इलाज के लिए लगातार छह माह दवाई खाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि पंकज आनंद भी होम्योपैथ से तंदरुस्त हुए हैं। उनके दिल में सटंट डलने के बाद एफीशैसी 31 फीसद रह गई थी, लेकिन होम्योपैथ से यह बढ़ कर अब 61 प्रतिशत हो गई है। इस मौके पर डॉ. कमलजीत ¨सह, डॉ. मनीष बतरा, जत्थेदार हरजीत ¨सह आनंद, तेज लैब से परमजीत ¨सह, जत्थेदार इंद्रजीत ¨सह जुगनू आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।

    comedy show banner