Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का एलान, 19 फरवरी से होंगे एग्जाम; देखें शेड्यूल

    पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को जारी कर दिया है। आठवीं और बाहरवी क्लास की परीक्षा 19 फरवरी से शुरू होगी। वहीं दसवीं क्लास की परीक्षा 10 मार्च से लेकर चार अप्रैल तक होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 11 बजे से शुरू होंगी। इस बार पंजाब बोर्ड पांचली क्लास की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं कर रहा है। विभाग ने दि शा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

    By Amit Orhi Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sun, 12 Jan 2025 05:12 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब में 19 फरवरी से आयोजित होंगी बोर्ड की परीक्षाएं

    जागरण संवाददाता, फगवाड़ा। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। आठवीं की परीक्षा 19 फरवरी से 7 मार्च तक, दसवीं की 10 मार्च से लेकर चार अप्रैल तक और बारहवीं की 19 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी परीक्षाओं के लिए समय सुबह 11 बजे का रहेगा। इस बार बोर्ड द्वारा पांचवी क्लास की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इसका आयोजन स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च व ट्रेनिंग (एससीईआरटी) द्वारा किया जाएगा।

    ओपन क्लासेस की परीक्षाओं का समय और तारीख भी सेम 

    पांचवी क्लास के लिए परीक्षा केंद्र स्टूडेंट के स्कूलों में ही बनेंगे। बोर्ड के अनुसार ओपन क्लासेस की परीक्षाओं का समय और तारीख भी यही रहेगा।

    इसी तरह अन्य क्लासिस के लिए प्री-बोर्ड एग्जाम 18 जनवरी से शुरू होंगे। इसके तहत पांचवीं तक की परीक्षाएं 24 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक होंगी। वहीं छठीं से आठवीं क्लास के लिए प्री-बोर्ड टर्म 2 एग्जाम 20 से 30 जनवरी तक लिए जाएंगे।

    नौंवी से 12वीं क्लास के लिए टर्म परीक्षाएं 18 से 30 जनवरी तक ली जाएंगी। विभाग की ओर से इसके लिए जारी किए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि डेट शीट में दिए गए विषयों के अतिरिक्त यदि 11वीं और 12वीं क्लास के विद्यार्थियों की ओर से चुनी गई कोई और स्ट्रीम (जैसे वोकेशनल) या कोई अन्य एडिशनल सब्जेक्ट की डेट शीट स्कूल मुखी अपने स्तर पर बनाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी छात्रों को सभी विषयों की परीक्षा 31 जनवरी तक पूरी हो जानी चाहिए।

    प्री बोर्ड और टर्म परीक्षा-2 के पेपर पूरे सिलेबस में से लिए जाएंगे। पेपर का पैटर्न पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी नए पैटर्न के अनुसार पूर्ण अंकों का होगा।

    पहली से पांचवी के लिए हेड ऑफिस भेजेगा क्वेश्चन पेपर

    कक्षा 8वीं, 10वीं के हिंदी, पंजाबी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान व साइंस विषय के प्रश्न पत्र हेड ऑफिस की तरफ से भेजे जाएंगे।

    इसी तरह 12वीं कक्षा के लिए पंजाबी, अंग्रेजी, गणित फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, इक्नामिक्स, हिस्ट्री, जिओग्राफी, पालिटिकल साइंस, और कामर्स के तीनों सब्जेक्ट्स के लिए प्री बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र हेड आफिस से भेजे जाएंगे।

    नान बोर्ड के प्रश्नपत्र टीचर तैयार करेंगे

    नान बोर्ड कक्षाओं (6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं) के लिए टर्म एग्जाम-2 के प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर विषय शिक्षकों से स्कूल प्रमुख द्वारा तैयार कराए जाएंगे। छठी और सातवीं क्लास के प्रश्न पत्र पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 8वीं कक्षा के पैटर्न के अनुसार, 9वीं क्लास के प्रश्न पत्र पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 10वीं कक्षा के पैटर्न के अनुसार और 11वीं के प्रश्न पत्र पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं कक्षा के पैटर्न के अनुसार सेट किए जाएगें। पहली से पांचवीं क्लास के लिए प्रशन पत्र भी हेड ऑफिस से भेजे जाएंगे

     पत्र इंटरनेट मीडिया से नहीं भेजे जाएंगे

    हेड ऑफिस की ओर से भेजे जाने वाले प्रश्न पत्र परीक्षा के दिन से एक दिन पहले डीईओ की मेल आईडी पर भेजे जाएंगे और डीईओ ये उसी दिन सभी स्कूल प्रमुखों को ई-मेल के माध्यम से भेजेंगे। किसी भी परिस्थिति में ये प्रश्न पत्र वाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। प्री-बोर्ड और टर्म परीक्षा-2 में छात्रों के प्रदर्शन के बारे में अभिभावकों को बताने के लिए पीटीएम एक फरवरी को होगी।