Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अभी तो और बड़ी मछलियां आएंगी सामने', बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद बोले CM भगवंत मान

    पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति और ड्रग्स मामलों में अभी और "बड़ी मछलियां" पकड़ी जाएंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी, चाहे पद या संबंध कुछ भी हों, बख्शा नहीं जाएगा। मान ने विपक्ष की आलोचना करते हुए ड्रग्स के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया, भले ही उन्हें खतरा हो।

    By Nitish Kumar Kushwaha Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 26 Jun 2025 12:08 PM (IST)
    Hero Image

    बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान आया सामने। फाइल फोटो

    इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बीते बुधवार को पूर्व मंत्री और सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि अभी तौर कई बड़ी मछलियां सामने आएंगी। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कोई यह न समझे कि वह बड़े ओहदों पर रहा है या उसका बड़े अफसरों के साथ सीधा संबंध है, इसलिए उसे बख्श दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जहां बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी की आलोचना करने वाले विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर बरसते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्हें दुख है कि जो लोग इस कार्रवाई की आलोचना कर रहे हैं, वह भी मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कार्रवाई से इनका गैंग भी बाहर आ गया है।

    साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मैं जानता हूं कि जिस प्रकार से हमने ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई की है, उससे ये मुझे भी नुकसान पहुंचा सकते हैं क्योंकि इनके कारोबार खत्म होने के कारण मैं इन्हें कांटे की तरह चुभ रहा हूं, लेकिन मुझे डर नहीं है। भगत सिंह से दोगुणा आयु भोग चुके हैं, अगर मेरा नुकसान भी कर देंगे तो कोई बात नहीं। हम इनकी फैलाई हुई गंदगी को साफ करने आए हैं। वह अगर कर दी तो इससे ज्यादा बड़ी बात और कोई नहीं होगी।

    दिलचस्प बात यह है कि पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बार भी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बिक्रम मजीठिया का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने नशों के विरुद्ध जो युद्ध शुरू किया था, उसमें पहले केवल सिपाही पकड़े जा रहे थे। अब जरनैलों को पकड़ने का वक्त आ गया है। अभी और कई बड़ी मछलियां सामने आएंगी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार ने पूरी तैयारी के साथ यह कार्रवाई की है।

    इसलिए जो लोग अब तक गलतफहमी में थे कि उन पर कोई हाथ नहीं डाल सकता , उन्हें यह चीज अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी कि हम नशों को लेकर कोई दया नहीं दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि नशों का कारोबार करने वालों ने युवाओं को इस ओर धकेल करके घरों के घर तबाह कर दिए हैं और अपने बड़े-बड़े आलीशान घरों का निर्माण किया है।

    अब तक कार्रवाई केवल उन लोगों पर हो रही थी जो लोग नशीले पदार्थों को इधर से उधर पहुंचाने का काम कर रहे थे, लेकिन अब उन लोगों को पकड़ा जा रहा है जो इस सारे कारोबार के पीछे थे। जो नशीले पदार्थ बाहर से आ रहे थे आखिर कोई तो उन्हें संभालने वाला था।

    भगवंत मान ने कहा कि जांच में कई तथ्य सामने आए हैं किस तरह आमदनी से ज्यादा के स्रोत एकत्रित किए गए हैं। विदेशों से हवाला के जरिए करोड़ों रुपए जुटाए गए हैं। एक-एक करके सब कुछ सामने आएगा। उन्होंने कहा कि ईडी सहित बहुत सी एजेंसियां इस जांच में आगे आएंगी।