लालच में डाली वोट लोकतंत्र के लिए घातक : एसडीएम
जागरण संवाददाता, नवांशहर : जिले की समाजसेवी संस्थाओं व प्रशासन की ओर से बंगा के सिख नेशनल कालेज में बिना भय, लोभ व नशारहित मतदान करने संबंधी सेमिनार करवाया गया।
एसडीएम डा. नीरू कत्याल गुप्ता ने कहा कि वोटरों का रजिस्ट्रेशन करवाने के मामले में जिला शहीद भगत सिंह नगर पंजाब में दूसरे स्थान पर रहा है। अब सभी मतदाताओं को भी इस इलाके से सबसे ज्यादा प्रतिशत में वोट डाल कर आगे रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि पैसे व शराब के लालच में डाली गई वोट देश के लोकतंत्र के लिए भी नुकसानदायक होती है। प्रिंसिपल डा. धर्मजीत सिंह ने कहा कि विश्व के लोगों में जागरूकता पैदा करने से ही तानाशाही व फौजी सरकारों का युग खत्म हुआ है। दुनिया के 90 प्रतिशत देशों में लोकतंत्र बहाल हो चुका है अन्य देशों में भी चेतना आ चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहां पर लोगों को बिना लिंग, भेद, जाति, धर्म रंग, पहरावा व भाषा से ऊपर उठकर सबको मतदान करने का अधिकार है। हेल्प संस्था के परविंदर सिंह कितना ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए पैसा व नशा सबसे घातक होता है। उन्होंने बताया कि अगर उम्मीदवार किसी मतदाता की पसंद का नहीं है तो वह धारा-49ओ के अधीन प्रीजाइडिंग अफसर के पास अपनी पसंद जाहिर कर सकता है। इस दौरान यशपाल सिंह गिद्दा तथा संकल्प सोसायटी के जसविंदर सिंह पट्टी ने बताया कि नौजवान वोटर अपनी वोट शक्ति से किसी भी उम्मीदवार की तकदीर बदल सकता है। दुनिया में जब भी किसी प्रकार का बदलाव आया है, उसमें युवा पीढ़ी ने अहम रोल अदा हुआ है। इस दौरान सुखदेव सिंह ने भी भारत में लोकतंत्र, निष्पक्ष चुनाव तथा मत के अधिकार आदि विषयों संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर सुखदेव सिंह पठलावा व परगन सिंह आदि उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।