Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक से 50 लाख की जालसाजी कर चुका सुमित

    By Edited By:
    Updated: Sun, 08 Jan 2012 02:12 AM (IST)

    जमशेदपुर, अपराध संवाददाता : बैंक आफ इंडिया के चेक से जालसाजी कर रुपये की निकासी करने के आरोप में दबोचे गए पलामू जिला के चैनपुर थाना अंतर्गत कोल्हापुर पूर्वडीहा निवासी सुमित कुमार उर्फ विजय कुमार शहर समेत रांची में भी बैंक से जालसाजी कर 50 लाख रुपये की निकासी कर चुका है। रांची के तीन बैंकों से उसने रुपये की निकासी की है। एसएसपी अखिलेश कुमार झा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बैंक आफ इंडिया की जुगसलाई शाखा में शिव स्टील का एकाउंट नंबर 450230100003274 है। यह पार्टनरशिप फार्म का कैश क्रेडिट एकाउंट है। संतोष कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर अजय कुमार सिंह ने शिव स्टील को चेक दिया था। इसी चेक के नंबर को अपने चेक के नंबर में डालकर सुमित कुमार उर्फ विजय कुमार ने जालसाजी कर 10 लाख रुपये का स्थानान्तरण करवा लिया। बाद में साढ़े नौ लाख रुपये की निकासी कर ली। इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई। उसके पास से बैंक आफ इंडिया व बैंक आफ बड़ौदा की चेक बुक, एटीएम कार्ड, डीटीओ रामगढ़ की मोहर समेत कई विभिन्न कंपनियों की मुहर बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा बैंक आफ इंडिया व बैक आफ बड़ौदा के की चेक को ही अधिक टारगेट किया जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ इस तरह करता था जालसाजी

    जमशेदपुर : सुमित उर्फ विजय कुमार के कारनामे के संबंध में एसएसपी ने बताया कि आरोपी द्वारा बैक आफ इंडिया एवं बैंक आफ बड़ौदा में अपना एकाउंट खुलवाया गया था। उसे चेक बुक हासिल था। वह अक्सर बैंक में घूमता रहता था। नामी-गिरामी फर्म के कैश क्रेडिट एकाउंट की जानकारी हासिल करता रहता था। यह पता लगाया जाता था कि किस फर्म का कितना ट्रांजेक्शन हुआ है। पूरा ब्योरा हासिल करने के बाद कैशियर एवं बैंक के अन्य अधिकारियो के पास खड़े होकर उसके द्वारा बैंक में आने वाले चेक की निगरानी की जाती थी। उसका नंबर देख लिया जाता था या कापी करा लिया जाता था। सीरियल नंबर वह देख लेता था। फिर अपने पास मौजूद चेक बुक का उपयोग करने के दौरान वह कैश क्रेडिट एकाउंट वालों का चेक नंबर ही लिख देता था। फिर फर्म का स्टांप लगाकर उसके द्वारा बैंक में चेक को अपने एकाउंट में डाल दिया जाता था। एकाउंट पेइ चेक होने के कारण बैंक वाले भी नंबर का मिलान गंभीरता से नहीं करते थे और रुपया विजय के एकाउंट में चला जाता था। अंतत: यह यह मामला जुगसलाई की बैक आफ इंडिया की शाखा में सामने आया।

    साकची से दबोचा गया

    जमशेदपुर : एसएसपी ने बताया कि बैंक आफ इंडिया की साकची शाखा में सुमित उर्फ विजय कुमार 55 लाख रुपये का चेक जमा कराने गया था। वहां बैक मैनेजर को उस पर संदेह हुआ तो उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। जांच में यह बात सामने आयी कि इसके पूर्व उसके द्वारा बैंक आफ इंडिया से रुपये की निकासी की जा चुकी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर