Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर कैंट स्टेशन पर बड़ा हादसा, पार्किंग में खड़े वाहनों पर गिरी क्रेन; 10 वाहन क्षतिग्रस्त

    By Jagran News NetworkEdited By: Rajiv Mishra
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 03:42 PM (IST)

    जालंधर कैंट स्टेशन पर मोबाइल क्रेन के बैलेंस बिगड़ने से पार्किंग में हादसा हुआ। क्रेन गिरने से एक कार सहित 10 वाहन और शौचालय क्षतिग्रस्त हुए। कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जीआरपी ने इसे सुरक्षा लापरवाही बताया और कंपनी पर कार्रवाई की बात कही।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर कैंट स्टेशन पर सुबह 11:30 बजे मोबाइल क्रेन पार्किंग में गिरने की वजह से एक बड़ा हादसा हुआ। मोबाइल क्रेन पावर क्रेन के हिस्सों को टुकडो में खोल कर नीचे उतार रही थी की, उसमें जरकिंग की समस्या आने की वजह से बैलेंस बिगड़ गया। जिस वजह एक तरफ को वजन अधिक बढ़ने की वजह से जहां क्रेन खड़ी थी वहां की मिट्टी भी धस गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से क्रेन नीचे पार्किंग में खड़े यात्रियों और रेल कर्मचारियों के वहनों के ऊपर जा गिरी। इस वजह से करीब एक कार साहित 10 वाहन क्षतइग्रस्त हो गए हैं मगर किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस घटना के दौरान यात्रियों के लिए कंटेनर में बनाए गए शौचालय भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। और शुक्र है कि ना तो कोई यात्री शौचालय के भीतर था और ना ही पार्किंग में। मगर जोर से धमाका होने से हर कोई डर गया था और सभी दफ्तरों से बाहर भी आ गए थे।

    मौके पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों के साथ-साथ रेल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे वहीं आरपीएफ श और जीआरपी के अधिकारी भी मौके का जायजा लेने के लिए पहुंच गए। जीआरपी के प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि यह सुरक्षा के लिहाज से बड़ी लापरवाही है और इसके अंजाम बुरे हो सकते थे। पर शुक्र है कि किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ यात्रियों के वाहनों का नुकसान जरूर हुआ है उस संबंध में कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।