Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के सहायक ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन के 8 ठिकानों पर ईडी का छापा, लग्जरी गाड़ियां और महंगी शराब की 60 बोतलें बरामद

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 03:09 PM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिमाचल प्रदेश के सहायक ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन के आठ ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की। सरीन पर ड्रग लाइसेंस जारी करने में भ्रष्टाचार, पद के दुरुपयोग और रिश्वतखोरी के आरोप हैं, जिसके लिए उन्हें पहले हिमाचल प्रदेश विजिलेंस ने गिरफ्तार भी किया था। ईडी को काले धन का शक था, और छापेमारी में आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल सबूत, लग्जरी वाहन, बैंक खाते और 60 बोतल शराब मिली हैं।

    Hero Image

    सहायक ड्रग कंट्रोलर के ठिकानों से लग्जरी गाड़ियां और महंगी शराब की बोतलें बरामद।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चंडीगढ़ जोनल टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश के सहायक ड्रग कंट्रोलर(एडीसी) निशांत सरीन के आठ ठिकानों पर छापे मारे। निशांत पर एडीसी रहते हुए ड्रग लाइसेंस जारी करने में कथित भ्रष्टाचार, पद का दुरुपयोग, और रिश्वतखोरी के आरोप हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके खिलाफ हिमाचल प्रदेश के स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज की थी। इस एफआईआर में उन पर पर सहायक ड्रग कंट्रोलर, बद्दी के कार्यकाल के दौरान पद का दुरुपयोग कर अवैध लाभ लेने के आरोप लगाए गए हैं।

    इस मामले में उन्हें पहले गिरफ्तार कर चार्जशीट भी किया जा चुका है, साथ ही उनकी सहयोगी कोमल खन्ना को भी आरोपित बनाया गया था। बाद में जमानत पर रिहा होने के बाद निशांत सरीन को सितंबर 2024 में धर्मशाला स्थानांतरित किया गया।

    इस एफआईआर के बाद सरीन के खिलाफ ईडी की भी जांच शुरू हुई। ईडी को उनके पास काले धन का शक था, इसलिए ईडी ने सरीन और उनके रिश्तेदारों के घरों पर छापेमारी की। ईडी ने उनके न्यू चंडीगढ़ स्थित घर पर छापेमारी की जहां से महंगी शराब की 60 बोतलें बरामद हुई हैं।

    हरियाणा में भी दर्ज है एक और मामला

    सरीन के खिलाफ वर्ष 2022 में हरियाणा पुलिस द्वारा एक अन्य एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इसमें पंचकूला स्थित झेनिया फार्मास्यूटिकल्स की फर्जी पार्टनरशिप डीड तैयार कर अपनी सहयोगी कोमल खन्ना की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 95 प्रतिशत करने और धमकी व दबाव बनाने का आरोप है।

    छापेमारी में मिला यह सामान और दस्तावेज

    ईडी की छापेमारी के दौरान सरीन और उनके परिजनों से जुड़े ठिकानों से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद हुए हैं, जिनमें ड्रग लाइसेंस, कारण बताओ नोटिस, विभिन्न फार्मा कंपनियों को दी गई मंजूरियां, संपत्ति से जुड़े कागजात, मोबाइल फोन, लैपटॉप, पेन ड्राइव आदि शामिल हैं। इसके अलावा दो लग्जरी वाहन, 40 से अधिक बैंक खाते, एफडीआर, 3 लाकर और 60 से अधिक बिना हिसाब की शराब की बोतलें भी जब्त की गई हैं।