जालंधर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से जोमैटो डिलीवरी बॉय की मौत; जांच में जुटी पुलिस
जालंधर के गोल मार्केट में एक तेज रफ्तार कार ने जोमैटो डिलीवरी बॉय अभिषेक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वह ग्राहक को डिलीवरी देने जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार चालक मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, जालंधर। थाना छह के अंतर्गत आती गोल मार्केट में शनिवार रात तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से जोमैटो डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। मृतक की पहचान दकोहा के रहने वाले अभिषेक के रूप में हुई है।
युवक ग्राहक को सामान की डिलीवरी देने के लिए जा रहा था कि रास्ते में हादसा हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और पीड़ित परिवार के बयानों के बाद जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक पिछले दो सालों से जोमैटो डिलीवरी बॉय का काम करता था और वह रोजाना की तरह शनिवार रात को डिलीवरी देने के लिए माडल टाउन से पीपीआर मार्केट की ओर जा रहा था कि जब वह गोल मार्केट के पास पहुंचा को सामने आ रहे कार चालक ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे के दौरान उसके सिर और शरीर पर गहरे घाव आए और हादसे के दौरान कार चालक कार को छोड़ कर मौके से भाग गया। मिली जानकारी के अनुसार कार शहर मशहूर कपड़ा व्यपारी की थी, जिसकी सूचना घटनास्थल पर लोगों की भीड़ ने थाना छह की पुलिस को दी और पीड़ित को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसकी इलाज दौरान मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना छह के जांच अधिकारी सुशील कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कर पारिवारिक सदस्यों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचा।
जांच अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि उन्होंने अभिषेक के पिता ब्रजेश पाड़े के बयानों पर 174 की कार्रवाई कर शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।