Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    होशियारपुर में महिला की गोली मार कर हत्या, पति के साथ चल रहा था तलाक का केस

    By Rohit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 22 Apr 2021 11:40 AM (IST)

    Murder in Hoshiarpur होशियारपुर के बुल्लोवाल के पास सिकरी बस स्टैंड के नजदीक गांव बूरे राजपूतां के खेतों में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की गोली मारकर हत्या की गई है।

    Hero Image
    होशियारपुर में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

    होशियारपुर, जेएनएन। होशियारपुर के बुल्लोवाल के पास सिकरी बस स्टैंड के नजदीक गांव बूरे राजपूतां के खेतों में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। मृतका की पहचान खड़ियाला सैनियां की रहने वाली मनप्रीत कौर के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनप्रीत की लव मैरिज हुई थी और पिछले कुछ समय से उसका पति के साथ झगड़ा चल रहा था। विवाद इतना बढ़ चुका था कि अब तलाक का केस चल रहा है। लोगों को सुबह कत्ल का तब पता चला जब वह अपने खेतों की तरफ गए। जहां पर उन्होंने मनप्रीत का शव देखा, जिसके बाद उन्होंने गांव के सरपंच व बाद में पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।