जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर सरोवर में पैर फिसलने से गिरी थी महिला, सेवादारों ने बचाई जान
जालंधर में श्री देवी तालाब मंदिर के सरोवर में शनिवार को 60 वर्षीय महिला पैर फिसलने से गिर गई। उसे डूबते देख कर परिक्रमा कर रहे लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद वहां मौजूद सेवादारों ने पानी में कूदकर उसकी जान बचाई और उसे अस्पताल पहुंचाया।

जालंधर, जेएनएन। शनिवार को शहर के सिद्ध पीठ श्री देवी तालाब मंदिर के सरोवर में बुजुर्ग महिला बस्ती शेख निवासी शकुंतला पत्नी विजय ने छलांग नहीं लगाई थी बल्कि उसका पैर फिसल गया था, जिससे वो सरोवर में जा गिरी। यह दावा उन प्रत्यक्षदर्शियों ने किया जो घटना के समय मौके पर मौजूद थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला सरोवर के पास ही घूम रही थी। उसकी हालत और हालात से लग रहा था कि वह काफी परेशान है। परेशानी में चलते-चलते अचानक उसका पैर फिसला और वह सरोवर में जा गिरी। सरोवर में पानी थोड़ा कम था और वहां पर और लोग भी थे जिससे उसे मौके पर ही बचा लिया गया। वहां पर निकल रहे मंदिर के पंडित रवि प्रसाद ने भी यह देखा तो उसके पीछे से छलांग लगा दी। इसी दौरान वहां से निकल रहे एक सिख युवक ने अपनी पगड़ी उतार कर सरोवर में पंडित की तरफ फेंक दी जिससे वह आसानी से बाहर निकल आए।
जालंधर के देवी तालाब मंदिर के सरोवर में गिरी महिला का शहर के एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
रविवार को मंदिर में बनी चौकी के प्रभारी एसआई सोडी लाल ने बताया की उन्होंने मंदिर के सेवादारों और वहां परिक्रमा कर रहे लोगों के बयान लिए तो यह स्पष्ट हुआ कि उसने छलांग नहीं लगाई है। उन्होंने बताया कि उनकी प्रत्यक्षदर्शियों से इस संबंध में बात हो गई थी और सभी ने बताया था कि महिला परिक्रमा कर रही थी कि अचानक ही उसका पैर फिसला और गिर गई।
शनिवार दोपहर को सिद्ध पीठ श्री देवी तालाब मंदिर में परिक्रमा कर रहे लोगों में उस समय सनसनी फैल गई जब वहां पर घूम रही एक 60 वर्षीय महिला ने श्री देवी तालाब मंदिर के पावन सरोवर में जा गिरी। उसे डूबते देख कर परिक्रमा कर रहे लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद वहां पर मौजूद सेवादारों ने सरोवर में छलांग लगा दी। सेवादार महिला को बचाकर बाहर ले आए और पास ही स्थित अस्पताल में दाखिल करवाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।