सहेली से हुअा प्यार तो महिला ने पुरुष बन कर रचाई शादी
सरकारी नौकरी में अच्छे पद पर कार्यरत एक महिला ने लिंग चेंज कर अपनी सहेली से शादी रचाई। विवाह मंडप पर दोनों पक्षों के रिश्तेदार भी मौजूद रहे।
जेएनएन, जालंधर। यहां शनिवार हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी रही। शादी ही ऐसी थी कि चर्चा तो होनी ही थी। खबर फैली कि शहर के मंदिर में एक महिला की एक अन्य महिला से शादी हो रही है। खास बात यह है कि रथ पर बरात लाने से लेकर मंदिर में अग्नि के फेरे लेने तक शादी की तमाम रस्में विधिवत पूरी की गई। महिला से शादी रचाने वाली महिला पंजाब में सरकारी नौकरी में अच्छे पद पर कार्यरत है।
जैसे ही लोगों को पता चला कि मंदिर में महिला की अपनी महिला से शादी रचा रही है तो मंदिर के आसपास लोग जमा हो गए। बैैंड-बाजों के साथ दूल्हा रथ पर सवार होकर मंदिर में पहुंच चुका था। इसके साथ ही मोहल्ले के लोग हैरानी के साथ खामोश हो गए। हालांकि, महिला अपना जेंडर बदलने का दावा कर रही थी।
बताया जा रहा है कि उक्त महिला शादी की रस्में पूरी करने के लिए पंडित भी बाहर से साथ लेकर पहुंची थी। वहीं, दोनों पक्षों से पहुंचे रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई भी दी। इसके बाद शहर के एक होटल में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया, जो देर शाम तक चलती रही।
यह भी पढ़ें: पंजाब में बूंदाबादी ने दी राहत, आंधी से एक की मौत व पांच घायल
संतान सुख में बाधा हो सकती है : विर्क
विर्क अस्पताल के डायरेक्टर एसपीएस विर्क का कहना है कि सेक्स बदलकर महिला से पुरुष तो बना जा सकता है, पर संतान सुख नहीं मिल सकता। महिला से पुरुष बनने पर जैनेटिक मटीरियल में बदलाव नहीं आता, जिसकी वजह से शुक्राणु पैदा नहीं हो सकते, जबकि महिलाओं में बच्चा पैदा होने की क्षमता होती है, अंडे पैदा कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।