घरेलू विवाद में देवरानी ने जेठानी को जिंदा जला दिया, भुगतेगी उम्रकैद
जिले के एक गांव में देवरानी ने घरेलू विवाद में जेठानी को जिंदा जला दिया। अदालत ने आरोपी जेठानी को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
जेएनएन, जालंधर। घरेलू विवाद में देवरानी ने अपनी जेठानी को जिंदा जला दिया। उसने सब्जी बना रही जेठानी के शरीर पर डीजल डालकर आग लगा दी। इससे वह बुरी तरह झुलस गई और बाद में उसकी मौत हो गई। अदालत ने जेठानी को आजीवन कारावास और 10 हजार रुपये की सजा सुनाई है।
घटना जिले के गांव महिवाल माहला लोहियां की है। गांव के दीदार सिंह उर्फ दारा की पत्नी मंजीत कौर संयुक्त परिवार में रहती थी। 29 सितंबर 2013 को किसी बात पर उसकी जेठानी अमरजीत कौर से कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला शांत हो गया और जेठानी कमलजीत घर के काम में लग गई।
इसी बीच कमलजीत कौर सब्जी बनाने की तैयारी कर रही थी तो अचानक मंजीत कौर वहां आई और उसके शरीर पर डीजल डाल दिया। इससे पहले की अमरजीत कौर कुछ समझा पाती मंजीत कौर ने उसके शरीर में अाग लगा दी। अमरजीत की चीख सुनकर लोग वहां पहुंचे आैर अाग बुझाई, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी।
बाद में इलाज के दौरान अमरजीत की जालंधर के अस्पताल में मौत हो गई। थाना लोहियां में आरोपी देवरानी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद अब एडिशनल सेशन जज कुरनेश कुमार की अदालत ने देवरानी मंजीत कौर को उम्र कैद व 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।