जालंधर में प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की चोरी, बिना तलाक लिए कर ली दूसरी शादी
जालंधर के रहीमपुर में हरदीप सिंह ने पत्नी किरणदीप और उसके प्रेमी सेर सिंह पर चोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। हरदीप के अनुसार किरणदीप ने बिना तलाक लिए सेर सिंह से शादी कर ली और घर से दो तोले सोना भी चुरा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, जालंधर। थाना सदर नकोदर के अधीन रहीमपुर गांव के निवासी हरदीप सिंह ने पुलिस को चोरी और धोखाधड़ी की शिकायत दी है।
हरदीप ने बताया कि उसकी पत्नी किरणदीप कौर निवासी तेहंग और सेर सिंह उर्फ सेरा निवासी रहीमपुर ने मिलकर उसके घर की अलमारी से दो तोले सोना चुरा लिया।
इसके साथ ही, किरणदीप ने बिना तलाक लिए सेर सिंह से शादी भी कर ली। हरदीप ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गया था और जब लौटकर आया, तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी।
घर की अलमारी से सोने के गहने गायब थे। जब उसने इस मामले की जांच की, तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने उसे तलाक दिए बिना ही सेर सिंह से विवाह कर लिया है। इस घटना के बाद हरदीप ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।