कौन है आतंकी हैप्पी पासिया? पंजाब में पिछले चार महीने में कराए 14 ग्रेनेड अटैक; अब अमेरिका से हुआ गिरफ्तार
पंजाब में पुलिस थानों और चौकियों पर ग्रेनेड हमलों के मुख्य आरोपी आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस और एनआईए के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है। हैप्पी पासियां पर पंजाब में 14 ग्रेनेड हमलों का आरोप है। वह पाकिस्तान में रह रहे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

जेएनएन, जालंधर। पंजाब में पुलिस थानों और चौकियों पर ग्रेनेड हमलों का मुख्य आरोपित आतंकी हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ा गया है। उसे अमेरिका की इमीग्रेशन एंड कस्टम इंफोर्समेंट (आइसीई) ने हिरासत में लिया है। उसका पकड़ा जाना पंजाब पुलिस और एनआईए के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
पंजाब पुलिस और एनआईए लगातार इस आतंकी के अमेरिका में होने का दावा करती रही है और वह राज्य में 14 ग्रेनेड हमलों का आरोपित है। हैप्पी पासिया पाकिस्तान के बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
उसकी गिरफ्तारी पर एनआईए ने पांच लाख का पुरस्कार रखा हुआ है। हैप्पी पासिया उस समय चर्चा में आया था जब उसने चंडीगढ़ में एक पुलिस अधिकारी के घर पर ग्रेनेड से हमला करवाया और इसकी जिम्मेदारी उसने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाल कर ली।
चार महीने में कराए कई ग्रेनेड अटैक
राज्य में चार महीने में हुए 17 ग्रेनेड हमलों में अधिकतर में उसी का हाथ था। हर हमले के बाद वह इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी लेता रहा है। उसके अमेरिका में पकड़े जाने के बाद भारत सरकार ने उसके प्रत्यर्णण के प्रयास भी तेज कर दिए हैं।
बता दें कि राज्य में अधिकतर पुलिस थानों और चौकियों पर हुए ग्रेनेड हमलों में पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में भी हैप्पी पासिया का नाम लिया था। उन्होंने पूछताछ में बताया कि हैप्पी पासिया ने उन्हें पैसे का लालच देकर इस काम के लिए उकसाया था।
पकड़े गए अधिकतर आरोपितों का कोई अपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं था और वे केवल नशे की लत को पूरा करने के लिए पैसे के लालच में उसके साथ जुड़े थे।
ग्रेनेड हमलों में आरोपित मुठभेड़ में मारे गए तो पुलिस को भी धमका रहा था आतंकी आतंकी पासिया न केवल पंजाब में ग्रेनेड हमलों को अंजाम दे रहा था बल्कि इन हमलों में पुलिस से मुठभेड़ में मारे गए साथियों का बदला लेने की पुलिस को धमकियां भी देता था।
गुरदासपुर में तीन धमाकों की ली जिम्मेदारी
हाल ही में जब गुरदासपुर के थाना किला लाल सिंह के बाहर लगातार तीन धमाके हुए तो इसकी जिम्मेदारी भी हैप्पी पासिया ने ली थी। उसने कहा था यह धमाका उसके उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ में मारे गए तीन साथियों का बदला लेने के लिए यह धमाके किए हैं और जो भी पुलिस कर्मचारी उसके साथियों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं, उनसे बदला लिया जाएगा।
पैसे का लालच देता और फिर धमकाता
हैप्पी पासिया पहले नशे के आदी लोगों को अपना निशाना बनाता और उन्हें पैसे का लालच देता था। ग्रेनेड हमलों में पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे पैसे के लालच में उसके लिए काम करने को तैयार हुए थे। लेकिन काम होने पर वह पैसा भी पूरा नहीं देता था और फिर जान से मारने की धमकी देकर और भी घटनाओं को अंजाम देने के लिए मजबूर करता था।
इसके अलावा कुछ आरोपितों को तो उसने नशा उपलब्ध करवाने या विदेश में सेटल करने का झांसा देकर उनसे आंतकी घटनाओं को अंजाम दिया था।
कौन हैं हैप्पी पासिया?
हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया पंजाब के अमृतसर (ग्रामीण) का निवासी है। वह अमृतसर के पासिया गावं का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, वह दसवीं पास है। लेकिन अपराध जगत में वह किसी मास्टरमाइंड से कम नहीं।
एनआईए ने उस पर पांच लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ है। चंडीगढ़ में ग्रेनेड अटैक में हैप्पी पासिया का नाम सामने आया था। हैप्पी पासिया पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी माना जाता है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड हैप्पी पासिया, पंजाब में 14 आतंकी हमलों का है आरोपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।