Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकन लेने गए युवक को हार्न बजाना पड़ा महंगा, शराब पी रहे युवकों ने की गाली-गलौज, फिर रिवाल्वर निकालकर कर दी फायरिंग

    Updated: Mon, 26 May 2025 02:38 PM (IST)

    जालंधर के मॉडल टाउन में चिकन खरीदने गए नीरज नागपाल ने हॉर्न बजाया तो पास में शराब पी रहे युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। बात बढ़ने पर उन्होंने रिवाल्वर से हवाई फायर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी सुभाना गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए पुलिस की फाइल फोटो का इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। शहर के मॉडल टाउन इलाके में एक युवक को चिकन लेने के दौरान गाड़ी का हार्न बजाना भारी पड़ गया। पास ही गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे युवकों ने पहले तो गाली-गलौज की, फिर रिवाल्वर निकालकर हवाई फायरिंग कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। थाना छह की पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी बारादरी निवासी नीरज नागपाल ने पुलिस को बताया कि वह निजी कार्य करता है और रविवार शाम को चिकन खरीदने के लिए मॉडल टाउन की एक चिकन शॉप पर गया था। जब चिकन तैयार होने में देर हुई तो उसने दुकान मालिक को बुलाने के लिए अपनी गाड़ी का हार्न बजाया। इसी दौरान पास ही खड़ी एक गाड़ी में बैठे कुछ युवक, जो शराब पी रहे थे बाहर आए और उसे गाली देने लगे।

    स्थिति बिगड़ती देख नीरज ने अपने भाई और भतीजे को मौके पर बुला लिया। जब उन्होंने उन युवकों को समझाने का प्रयास किया तो उनमें से एक ने रिवाल्वर निकाल ली और कनपटी पर तान दी। आसपास लोगों की भीड़ जुटने पर युवक ने हवाई फायर किया और अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। थाना छह के प्रभारी अजायब सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मौके से गोली का खोल बरामद नहीं हुआ है, लेकिन घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

    सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए आरोपित

    बताया जा रहा है कि पीड़ित नीरज ने खुद फुटेज निकालकर पुलिस को सौंपी है। आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। जांच में सामने आया है कि फायरिंग करने वाले आरोपित युवक सुभाना गांव के रहने वाला है। फिलहाल पुलिस आरोपितों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है।