Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar News: 405 ट्यूबवेल चलाने के टेंडर को नहीं मिली मंजूरी, शहर में जल संकट का खतरा बरकरार

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2022 03:54 PM (IST)

    जालंधर में 405 ट्यूबवेल को चलाने का पुराना ठेका 8 महीने पहले खत्म हो गया था और उसके बाद से ही यह एक्सटेंशन पर चल रहे हैं। ठेकेदार बार-बार काम छोड़ने की धमकी दे रहे हैं। इस कारण शहर भर में जल आपूर्ति संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

    Hero Image
    जालंधर में पानी की सप्लाई को लेकर कभी भी संकट खड़ा हो सकता है। सांकेतिक चित्र।

    जागरण संवाददाता जालंधर : नगर निगम की फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी की बैठक में शहर के 4 जोन के 337 ट्यूबवेल चलाने का टेंडर गड़बड़ी की शिकायतों पर रोक लिया गया है। कमेटी सदस्यों के एतराज के बाद टेंडर को लंबित कर दिया गया है। सदस्य गुरविंदर सिंह बंटी नीलकंठ और सीवरेज कमेटी के चेयरमैन पवन कुमार का आरोप है कि इस टेंडर में बड़े स्तर पर घपलेबाजी हो रही है। जो ट्यूबवेल आठ साल तक टाइमर के जरिए चलते रहे हैं उन्हें चलाने के लिए अब स्टाफ रखने का खर्च डाला जा रहा है। इसे लेकर वित्त कमेटी की बैठक करीब डेढ़ घंटे तक मंथन हुआ लेकिन सहमति नहीं बनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टेंडर पर मेयर जगदीश राजा ने भी रिपोर्ट मांगी हुई थी और नगर निगम कमिश्नर ने भी जांच कमेटी बनाई हुई है। इन 337 ट्यूबवेल को चलाने का पुराना ठेका आठ महीने पहले खत्म हो गया था और उसके बाद से ही यह एक्सटेंशन पर चल रहे हैं। हालांकि ठेकेदार बार-बार काम छोड़ने की धमकी दे रहे हैं जिस वजह से दो बार 56 ट्यूबवेल वाले जोन नंबर 7 में पानी का संकट खड़ा हो चुका है।

    जोन नंबर सात के 56 ट्यूबवेल पर तो कई बार जल आपूर्ति संकट गहरा चुका है। ठेकेदार ने टेंडर आगे ना बढ़ाने पर दो बार काम बंद कर दिया था। कई ट्यूबवेल खराब हो चुके हैं और उनकी मरम्मत नहीं की जा रही। जोन नंबर 3 में 94, जोन नंबर 4 में 74 जोन नंबर 7 में 56 ट्यूबवेल है। टेंडर की शर्ताें में बदलाव किया गया है और मैनपावर रखी गई है। इस वजह से ट्यूबवेल की मरम्मत का खर्च कम किया है। हालांकि मैन पावर की राशि पर ठेकेदार से डिस्काउंट नहीं मिलेगा और इसी वजह से विरोध किया जा रहा है।

    ठेकेदार के कम डिस्काउंट की वजह से तीन अलग-अलग इलाकों में लगने वाले नए ट्यूबवेल भी मंजूर नहीं किए गए हैं। मीटिंग में 2.45 करोड़ के काम रखे गए थे लेकिन सिर्फ 53.56 लाख के काम मंजूर किए गए। पास किए गए काम में आदर्श नगर गुरुद्वारा साहिब चौक में नई ट्रैफिक लाइट्स, वार्ड नंबर 49 में भगवान वाल्मीकि आश्रम की रेनोवेशन व जैना नगर में वाटर सप्लाई की पाइपलाइन का टेंडर शामिल है।