Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar News: मुठभेड़ में वांछित अपराधी सुखा घायल, पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 07:17 PM (IST)

    जालंधर ग्रामीण पुलिस ने शाहकोट इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान वांछित अपराधी सुखराज सिंह उर्फ सुखप्रीत सिंह सुखा को गिरफ्तार किया है। सुखा हत्या के प्रयास सहित कई आपराधिक मामलों में शामिल था। पुलिस टीम पर फायरिंग करने के बाद जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    Jalandhar News: मुठभेड़ में वांछित अपराधी सुखा घायल।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। गुरुवार दोपहर जालंधर ग्रामीण पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाश कई मामलों में वांछित चल रहा था। यह मुठभेड़ शाहकोट इलाके में हुई। ऑपरेशन के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी की टांग में गोली लग गई। गोलीबारी के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहकोट निवासी सुखराज सिंह उर्फ ​​सुखप्रीत सिंह सुखा के रूप में हुई है। सुखा हत्या के प्रयास सहित कई आपराधिक मामलों में वांछित था। ऑपरेशन की जानकारी देते हुए जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमलप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी की गतिविधि के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ के नेतृत्व में शाहकोट थाने की एक विशेष पुलिस टीम ने ऑपरेशन चलाया।

    जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल

    जब पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए आगे बढ़ी तो आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां चला दी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की, फायरिंग में आरोपित घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

    पेट्रोल पंप पर गोलीबारी से जुड़ा है कनेक्शन

    एसएसपी ने कहा कि आरोपी जालंधर और कपूरथला जिलों में सात से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल था। हाल ही में 14 जनवरी को पुनिया गांव में गोयल पेट्रोल पंप पर गोलीबारी कांड से जुड़ा था। जहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कनाडाई निवासी पर हमला किया था और उसके वाहन पर कई गोलियां चलाई थी।

    पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई मामलों को सुलझाने में मदद मिलेगी। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।  

    जमीनी विवाद में युवक पर की फायरिंग

    वहीं, दूसरी तरफ मोगा में जमीनी विवाद में पिस्टलधारी ने कार सवार युवक पर फायरिंग कर दी। नजदीकी थाने में घुसकर युवक ने अपनी जान बचाई। वहीं, हमलावर अपनी कार को खुद तोड़कर थाने में लेकर पहुंचे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करने में जुट गई है।

    वहीं, अन्य मामले में 29 जनवरी को खरड़ से कार लूटने वाले चार आरोपितों में से एक आरोपित तपा मंडी में हथियारों की दुकान से 14 राइफलें चोरी करने की वारदात में शामिल था। यह खुलासा पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में किया। पुलिस ने चारों आरोपितों के पास से 32 बोर की दो पिस्तौल, नौ जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन और दो मोबाइल फोन के अलावा खरड़ से लूटी गई स्विफ्ट कार भी बरामद की है।

    यह भी पढ़ें- जंगलों में सांप-बिच्छू तो बॉर्डर पर सेना, अमेरिका जाना मौत से टक्कर; डिपोर्ट हुए लोगों की कहानी रोंगटे खड़े कर देगी